सिवनी- नगर के 22 बैंकों के मैनेजरों की थाना कोतवाली में नगर कोतवाल अरविन्द जैन ने आज दिनांक 21 जुलाई 2018 को बैठक ली गई ।
इस दौरान बैंकों में सुरक्षा हेतु गार्ड की उपस्थिति , सीसीटीवी कैमरे लगे होने एवं भलीभांति चल रहे होने एवं बैंक मैं आने जाने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग एवं बैंकिंग फ्रॉड के संबंध में चर्चा की जाकर कार्ययोजना तैयार की गई।