Ayushman Card Center In Seoni: सिवनी में यहाँ बनेंगे आयुष्मान कार्ड

By: SHUBHAM SHARMA

On: Friday, December 20, 2024 2:26 PM

Google News
Follow Us

Ayushman Card Center In Seoni: सिवनी में यहाँ बनेंगे आयुष्मान कार्ड – आयुष्मान भारत योजना (PM-JAY) सरकार की एक प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए लॉन्च किया। सिवनी जिले में आयुष्मान कार्ड बनवाने से संबंधित जानकारी, प्रक्रिया, और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी।

  • सिवनी जिले में आयुष्मान कार्ड कहाँ बनेंगे ?
  • क्या सिवनी जिले में आयुष्मान कार्ड बन रहे है ?
  • सिवनी जिले में आयुष्मान कार्ड़ कैसे बनेंगे ?
  • सिवनी जिले में आयुष्मान कार्ड कहाँ बनेंगे ?
  • सिवनी आयुष्मान कार्ड सेंटर डिटेल्स ?

इन सभी सवालों के जवाब आपको इस खबर में मिलेंगे
सिवनी आयुष्मान कार्ड सेंटर (Seoni Ayushman Card Center ) : सिवनी जिले में यदि आप आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हो तो आपको सिवनी जिले में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नीचे दिए एड्रेस पर जाना होगा ।

  • रेल्वे स्टेशन रोड पर स्थित शुभम टेलीकॉम
  • छिंदवाड़ा रोड से मठ मंदिर रोड पर इंडियन बैंक/ कैनरा बैंक के सामने स्थित शुभम मल्टी सर्विस (CSC CENTER)

सिवनी जिले में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
आधार कार्ड
समग्र आईडी

इन चीजो की आपको आवश्यकता होगी . आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा बहुत से VLE बनाये गए है जो कि केंद्र सरकार से रजिस्टर्ड है . इसी तरह सिवनी जिले के लिए भी आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए VLE नियुक्त किये गए है जिसकी जानकारी नीचे खबर के अंत मे दी हुई है . सिवनी में आयुष्मान कार्ड बनवाने चाहते है तो इस पते पर सभी जरूरी दस्तावेज लेजाकर आप अपना आयुष्मान कार्ड आसानी से बनवा सकते है ।

मोदी सरकार आयुष्मान भारत योजना शुरू कर चुकी है. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) भी कहा जाता है. मोदी केयर के नाम से मशहूर यह योजना वास्तव में देश के गरीब लोगों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है. PMJAY के तहत देश के कई परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है.

क्या है आयुष्मान भारत योजना का लक्ष्य?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य’ योजना (आयुष्मान भारत योजना यानी ABY) की घोषणा की है. सरकार ABY के माध्यम से गरीब, उपेक्षित परिवार और शहरी गरीब लोगों के परिवारों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना चाहती है.

सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (SECC) 2011 के हिसाब से ग्रामीण इलाके के 8.03 करोड़ परिवार और शहरी इलाके के 2.33 करोड़ परिवार आयुष्मान भारत योजना (ABY) के दायरे में आयेंगे. इस तरह PM-JAY के दायरे में 50 करोड़ लोग आएंगे

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
For Feedback - shubham@khabarsatta.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

सिवनी: धारनाकला में गौरवशाली प्राचार्य भगवतसिंह धुर्वे को नम आँखों से दी गई विदाई

April 29, 2025

सिवनी की शान बनेगा 1971 युद्ध का वीर योद्धा T-55 टैंक: 28 अप्रैल शाम 5 बजे पहुंचेगा सिवनी; टैंक के साथ निकलेगा विशाल जुलूस

April 27, 2025

BANK-MITRA

April 26, 2025

सिवनी: बरघाट में देश सेवा के लिये माता-पिता के साथ ग्रामीणों ने उत्साह के साथ दी सैनिक को विदाई

April 26, 2025

MP HEAT WAVE ALERT 13 CITY

April 25, 2025

Mashal-Raily-In-Seoni

April 24, 2025

Leave a Comment