सिवनी-ईको पर्यटन क्षेत्र बरगी डैम के पायली में पिकनिक मनाने आए जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के दो छात्र डूब गए। सूचना मिलने पर करीब एक घंटे बाद घंसौर पुलिस मौके पर पहुंची। देर शाम तक पुलिस ने गोताखोरों की मदद से डूबे एक छात्र का शव डैम से निकाल लिया, पायली में डूबने वाले छात्र रीवा और साागर जिले के हैं।ज्ञात हो कि पिकनिक मनाने पहुंचे 8 छात्र पहुचे थे,
घंसौर थाना के एएसआई ओपी धोलपुरी ने बताया कि जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के फोर्थ सेमेस्टर के 8 छात्र गुरुवार दोपहर 2 बजे बाइक से पिकनिक मनाने पायली पहुंचे। यहां पहुंचने के कुछ देर बाद रीवा निवासी क्षितिज प्रताप सिंह (22) नर्मदा नदी में नहाने के लिए उतरा।
तेज लहरों के कारण वह गहराई में चला गया। क्षितिज को डूबते देख पास ही खड़े उसके साथी सागर निवासी सिद्धांत सिंघई (21) उसे बचाने डैम में कूद गया। दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद आसपास के थानों की पुलिस और जबलपुर से एनडीआरएस टीम भी मौके पर पहुंच गई।
आज सुबह सयुक्त दल द्वारा डूबे दूसरे युवक का शव भी बरामद कर लिया गया है।।