सिवनी – जिले में देशी विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री के दुकानों की ठेकेदारी नवीनीकरण हेतु 9 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे इसके साथ ही मदिरा दुकानों/एकल समूहों का लॉटरी द्वारा निष्पादन किया जाना है। जिसके लिये 15 फरवरी दोपहर 12.30 बजे तक आवेदन पत्र विक्रय कर आवेदन पत्रों पर 15 फरवरी को ही शाम 4 बजे लॉटरी द्वारा निष्पादन किया जायेगा।
लॉटरी द्वारा निष्पादन हेतु मदिरा दुकान/ एकल समूह निम्नानुसार है:- मुंगवानी, कोहका, गोपालगज, बादलपार, बरघाट (विदेशी), बरघाट (देशी), पिण्डरई देशी, बंडोल, लूघरवाड़ा नगझर, कान्हीवाड़ा, भोमा, मलारा, छुई, कहानी, धनौरा, सुनवारा,घंसौर (विदेशी), घंसौर (देशी), मेहता, खवासा, पीपरवानी, कुरई है। उनकी सूची, स्थान, आरक्षित मूल्य, मदिरा की खपत, लॉटरी प्रपत्र क्रय करने भरने तथा जमा करने की प्रक्रिया आदि की जानकारी इच्छुक व्यक्तियों द्वारा जिला आबकारी कार्यालय सिवनी से किसी भी दिवस (अवकश के दिन सहित) प्राप्त की जा सकती है।