सिवनी- जिले की सिवनी ,केवलारी,एवम कुरई विधांसभा के सेकड़ो ग्रामो में आज 13 फरवरीं को दोपहर एवम शाम को हुई ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान होंने की खबरे आ रही है,
कुरई विस् के करीब 21 केवलारी के 33 एवम सीवनी विस् 16 ग्रामो में कही कही बड़े बड़े ओले गिरने से गेहूं एवम चने की खड़ी फसलो को नुकसान हुआ है।
ओला प्रभावित किसानों से अपेक्षा है कि वे
बीमा कम्पनी का टोल फ्री नम्बर है 18001030061 इस नम्बर पर जो ओलावृष्टि और पानी से फसलो को नुकसान हुआ हे उसकि जानकारी 72घंटे के अन्दर जरुर दे और सभी किसान भाई इस नम्बर को अधिक से अधिक किसानों को दे