सिवनी (Khabar Satta)। विधान सभा चुनाव में वोटिंग के बाद रविवार 11 दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर बुधवार को जिला निर्वाचन व कलेक्टर गोपाल चंद डाड की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशिया व प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
अलग से होगी डाक मतपत्रों की गणना : विधानसभावार डाक मतपत्रों की गिनती पृथक कक्ष में की जायेगी। इसमें बरघाट विधानसभा के डाकमत पत्रों की गिनती कक्ष क्रमाँक 34 में, सिवनी विधानसभा के डाकमत पत्रों की गिनती कक्ष क्रमाँक 55 में, केवलारी विधानसभा के डाकमत पत्रों की गिनती कक्ष क्रमाँक 40 में व लखनादौन विधानसभा के डाकमत पत्रों की गिनती कक्ष क्रमाँक 08 में की जायेगी।
मतगणना करने वाले कर्मचारियों की नियुक्ति भी निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों के समक्ष रेंडमाइजेशन के बाद की जायेगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी द्वारा नियुक्त प्रत्येक मतगणना एजेंट को निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र दिखाने पर ही प्रवेश दिया जायेगा। मोबाइल फोन के साथ ही अन्य सभी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। साथ ही जुलूस, रैली प्राधिकृत अधिकारी की अनुमति के बाद ही आयोजित की जायेगी।