Home » सिवनी » निर्मम हत्या का आरोपी सहचालक गिरफ़्तार

निर्मम हत्या का आरोपी सहचालक गिरफ़्तार

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

निर्मम हत्या का आरोपी सहचालक गिरफ़्तार

नैनपुर से मंडला सड़क मार्ग पर निवारी चोक पर खड़े डम्फर mp 49 h.o565 पर चालक का शव बुरी तरह बीते दिवस पाया गया था जिसकी हत्या हुई थी पुलिस ने महज इस अंधी हत्या के आरोपी सुरेन्द पिता हुकुम गोंड 20 वर्ष को 48 घंटे में ग्राम जरोन थाना पाटन में उसकी बुआ के यहॉ से सोते हुए देर रात पकड़ा वह सलेया थाना ते दू खेड़ा जिला दमोह का रहने वाला है डम्फर पर्वत सिंग लोधी निवासी नर सिंग पुर जिले का है जिसका देख रेख उसका निवारी में रह रहा भांजा अखिलेश ठाकुर करता है अखिलेश ने बताया की 2 माह से यह डम्फर उसके पास ही है जिसमें चालक सोने सिंग पिता इमरत सिंग निवासी बीजा डोंगरी थाना तेज गढ़ जिला दमोह था और सह चालक सुरेन्द चलता था सोने सिंग के पिता के आँखों का ऑपरेशन होना है सो वह अखिलेश को रात को रूपए की मांग करते हुए ट्रैन से अल सुबह 6 बजे जबलपुर जाने के लिए और स्टेशन तक छोड़ने को बोला था तब तक सह चालक सुरेंद्र भी उसके साथ था दोनों को किरार समाज के भवन में जहा अखिलेश के दादा सोते है वहाँ सोने को बोला था किंतु दोनो डम्फर में सो गए थे घटना कारित करने वाले सुरेन्द ने बताया की उसने गुस्से में उसे मार डाला वह उसे गाली देकर कपड़े धुलाने के साथ थाली झूठी माजने के लिए बोलता था विवाद के कड़ी भी यही थी जब सोने सिंग सो गए तो ये बदले की आग में जलता रहा पहले इसने लोहे की राड से मारा जब यकीन नहीं हुआ की वो मर गया तो इसने चाकू से अंगों में वार किया आँख,सिर में भी बडी बेदर्दी से इसने घातक वार किया सोने सिंग की सोते हुए ही वार से मौत हो गई बाद में सावर्जनिक कुआ में सुरेन्द ने अपने कपड़े फेंके और 6 बजे नैनपुर से जबलपुर ट्रैन से जबलपुर बुआ के यहाँ चला गया,पुलिस ने मौके पर जाकर कपड़े जप्त किये मर्ग क्रमाक 4।18,अपराध क्रमाक 8।18 में धारा 302 लगाई गई है धारा जाँच में और बढ़ने वाली है।

प्रतीकात्मक फोटो

डम्फर से जूते भी पास से जप्त हुए है एफ एस एल टीम के साथ डाग की भी मदद ली गई पुलिस केप्टन राकेश सिंग,के निर्दशन में एस डी ओ पी श्री पी मरावी,थाना इंचार्ज श्री आर एम् दुबे ने हम राह स्टाफ वी के पड़ो रिया,डी एस पांडे, राम कुमार ठाकुर सतीश पटेल, ओम प्रकाश बघेला,कुणाल कटरे,और बल सहित जांच को सफलता मिली और निर्मम हत्या का आरोपी आज पकड़ा गया प्रथम जाँच में सुरेन्द सहचालक फरार ही शक था दोनों दमोह जिले के है और गांव जाना चाह रहे थी खाना खाने के बाद किसी बात पर दोनों का विवाद हुआ था और आवेश में आपा खो कर के सुरेन्द ने सिर में राड दे मारा जिस से सोने सिंग मौके पर मर गया औऱ सुरेन्द फरार हो गया सिर में लोहे की चोट से कई जगह फेक्चर भी थे आज के भागम भाग के युग में सहन शीलता ख़त्म हो गई है ये हत्या भी उसी रूप में सामने आई .

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook