MOUNT LITERA ZEE SCHOOL SEONI: सिवनी। जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, सिवनी का वार्षिक समारोह “संस्कृति, शक्ति एवं समृद्धि” दिनांक 29 दिसंबर 2025 (सोमवार) को अत्यंत गरिमामय, भावनात्मक और प्रेरणादायक वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन न केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम था, बल्कि भारतीय परंपराओं, राष्ट्रप्रेम और विद्यार्थियों की प्रतिभा का जीवंत उत्सव बनकर उभरा।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के विधिवत पूजन के साथ हुआ, जिसे मुख्य अतिथि सुनील मेहता (पुलिस अधीक्षक, सिवनी) द्वारा संपन्न कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री अंकित मालू, श्री अनिकेत मालू, श्रीमती प्रमिला मालू, श्रीमती मोनिका मालू, श्रीमती विनिता मालू तथा प्राचार्या श्रीमती कविता कौर की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की भव्यता को और बढ़ा दिया।
भारतीय संस्कृति और सनातन परंपराओं का जीवंत मंचन
वार्षिक समारोह में भारतीय संस्कृति को विशेष रूप से रेखांकित किया गया। गौ-पूजन जैसी सनातन परंपराओं के मंचन ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। निदेशक श्री अंकित मालू द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से ओत-प्रोत श्लोकों ने पूरे पंडाल को राष्ट्रप्रेम की भावना से सराबोर कर दिया।
MOUNT LITERA ZEE SCHOOL SEONI में विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने बटोरी तालियां
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किसान आधारित नाट्य प्रस्तुति, भारतीय सेना की शौर्यगाथा और मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य “रंगीला मारो ढोलना” विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। इन प्रस्तुतियों ने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि समाज, संस्कृति और राष्ट्र के प्रति सकारात्मक संदेश भी दिया।
प्रेरणादायक उद्बोधन बना समारोह की आत्मा
प्राचार्या श्रीमती कविता कौर ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों और मूल्यों पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात मुख्य अतिथि माननीय आईपीएस श्री सुनील मेहता जी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को अनुशासन, आत्मविश्वास, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रसेवा के मूल मंत्र दिए। उनका उद्बोधन विद्यार्थियों के लिए न केवल प्रेरणास्रोत रहा, बल्कि जीवन भर स्मरणीय भी बन गया।
MOUNT LITERA ZEE SCHOOL SEONI के प्रबंधन और स्टाफ के समर्पण की सराहना
निदेशक श्री अनिकेत मालू ने विद्यालय के समस्त शिक्षकों, स्टाफ और प्रबंधन टीम के समर्पित प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
आभार और समापन
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय की समन्वयक सुश्री मंजू ने मुख्य अतिथि का बहुमूल्य समय और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। साथ ही विद्यालय प्रबंधन, प्राचार्या, शिक्षकों, स्टाफ, विद्यार्थियों तथा उपस्थित सभी अभिभावकों, संरक्षकों और दादा-दादी/नाना-नानी का भी हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया गया।
एक अविस्मरणीय आयोजन
सम्पूर्ण वार्षिक समारोह “संस्कृति, शक्ति एवं समृद्धि” की भावना को साकार करता हुआ विद्यालय के इतिहास में एक स्वर्णिम और अविस्मरणीय आयोजन सिद्ध हुआ, जिसने शिक्षा के साथ संस्कार और राष्ट्रप्रेम का सशक्त संदेश दिया।

