सिवनी। उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशन में एवं श्रीमंत सेठ गोपालदास पूरनराव, दिगम्बर जैन परमार्थिक ट्रस्ट सिवनी द्वारा श्री मंगलम संस्था लखनऊ के सहयोग से रविवार 15 मार्च को स्मृति लॉन सिवनी में दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ एवं कृत्रिम पैर प्रदाय करने हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन किया गयाजिसमें जिले के 80 दिव्यांगजनों द्वारा पंजीयन कराकर परीक्षण करवाया।
परीक्षण में 46 कृत्रिम पैर एवं 24 कृत्रिम हाथ हेतु चयनित किए गये, जहाँ ट्रस्ट द्वारा शिविर में परीक्षण कराने आऐ समस्तजनों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई एवं संस्थान द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आऐ हुए समस्तजनों को दवा का वितरण किया गया।