सिवनी- जिला अधिवक्ता संघ के वीभन्न पदों हेतु आज हुए मतदान में कुल 477 अधिवक्ताओ में अपने मत अधिकार का उपयोग किया।
ज्ञात हो कुल 501 अधिवक्ता मत डालने हेतु संघ की सूची में शामिल किए गए थे।
भारी मतदान के बाद शाम 4 बजे से मत पत्रों की गिनती आंरभ हो जाएगी,जिसके तुरत बाद विजयी प्रत्यशियों की घोषणा निर्वाचन अधिकारी बी आर सिसोदिया द्वारा होगी।