वन्यजीवों और पेड़ पौधों औषधियों की बताई विषेषताए हाईस्कूल व हायरसेंकेडरी के छात्र-छात्राओं को मास्टर ट्रेनर ने दी महत्तवपूर्ण जानकारियाॅ
बहरई। म.प्र.ईको पर्यटन विकास बोर्ड 2017-18 अनुभूति कार्यक्रम के तहत पर्यटन क्षेत्र सोनेवानी के जंगल कक्ष क्रमांक 447 के एरिया में षुक्रवार को 125 स्कूली छात्र-छात्राओं को अनुभूति कार्यक्रम के तहत जंगल में प्रकृति की विषेषताएॅ बताई वृक्ष पौधे मृदा मिट्टी वन्यप्रणियों और पेड़ के छाल से बनने वाली औषधियों से अवगत कराया। बच्चों ने भ्रमण कर करीब से जंगल को निहारा पर्यटन स्थल सोनेवानी (इन्दौरी) की सुंदरता देख बच्चों ने आनंद उठाया जंगल में बच्चें प्रकृति की विषेषताओं से अवगत होते रहें। मास्टर ट्रेनर ने बच्चों से वन्यप्राणियों व वनों से संबधित पूछे कई सवाल वन्यप्राणियों व पेड़ पौधो से मास्टर ट्रेनर ने 125 बच्चों को विस्तार से अवगत कराया और बच्चों से मौखिक सवाल पूछे सुबह 9 बजे से जंगल भ्रमण करने निकला वन अमला और स्कूली बच्चे षिक्षक जनप्रतिनिधियों से जंगल का रूख किया वन्य विषेषज्ञ ने पेड़ो की छाल से बनने वाली औषधियों के महत्तव बतायें दिनभर चले कार्यक्रम के दौरान वन्यजीव से जुड़े कई सवालों पर क्विज प्रतियोगिता कराई गई दक्षिण सामान्य वन मण्डल सोनेवानी (इन्दौरी) के कक्ष क्रमांक 447 के एरिया में दूर दूर तक फैले घने जंगल से छात्र-छात्राओं को रूबरू कराया गया एसडीओं एल के वासनिक भी कार्यक्रम में षामिल हुयें मास्टर ट्रेनर वन परिक्षेत्र अधिकारी मुकेष जामोर व सहायक परिक्षेत्र अधिकारी संजय गिरी गोस्वामी द्वारा बच्चों को वन्यजीवों व पेड़ पौधों की उपयोगिता के बारे विस्तार से जानकारी दी।
गणेष देव रिर्जव एरिया दिखाया डिप्टी रेंजर संजय विष्वकर्मा अजय चैरे फारेस्ट गार्ड लकेष मेश्राम षिवकुमार कुषवाहा प्रकाष बोपचे महेन्द्र गिरी गोस्वामी समेत स्टाॅफ ने छात्र-छात्राओं को जंगल के पर्यटन एरिया की सैर कराई सालो पुराने बने गणेष देव मंदिर रिर्जव एरिया तालाब गुफाये इत्यादि स्थान बच्चों को दिखाएं जंगल पहाड़ से घिरे तालाब की सुंदरता को बच्चों ने करीब से निहारा जंगल भ्रमण के दौरान बच्चों को पग चिन्ह से बाघ की पहचान करना बताया व छोटे मांसाहारी सर्वाहारी जंतु जैसे जंगली सुअर भालू सियार भेड़िया जंगली कुत्ता लोमड़ी आदि की पहचान कराई व उनके भोजन संरचना आदतों षिकार की प्रवृत्ति की जानकारी से मास्टर ट्रेनर रेंजर मुकेष जामेर ने बच्चों को अन्य महत्तव पूर्ण जानकारी से विस्तार पूर्वक अवगत कराया। क्विज प्रतियोगिता कराई जिसमें बच्चों को प्रषस्ति-पत्र पेन किताब व अन्य पुरूस्कार से सम्मानित किया सभी छात्र-छात्राओे जंगल बुक दी गई। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित म.प्र. षासन वन विभाग ईको पर्यटन विकास बोर्ड अनुभूति कार्यक्रम के तहत जनसामान्य में वन वन्यप्राणी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागरूकता को बढ़वा देने वन विभाग 15 जनवरी तक अनुभूति कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं को जंगलो की सैर करवा रहा साथ ही वन्यजीव पेड़ पौधे की जानकारी विस्तार से दी जा रही है सोनेवानी पहॅुचें पर्यटन स्थल को बच्चों के साथ आष्टा हायरसेकेंडरी स्कूल प्राचार्य जी पी उपाध्याय कल्याणपुर प्राचार्य उइके जनप्रतिनिधि किषोरीलाल भलावी कल्याणपुर सरपंच देवेन्द्र राहंगडाले अंतरा पूर्व सरंपच सुरेष पन्द्रे रूद्रसिंह बिसेन महफूज खान सुरेन्द्र बिसेन रूपेन्द्र बिसेन स्कूली छात्र-छात्रायें षिक्षक वन अमला ने जंगल की सैर कर वन्यजीवों की जानकारी से अवगत हुए कार्यक्रम में जन्रपतिनिधि ग्रामवासी वन अमला मौजूद रहा।
125 स्कूली बच्चों को जंगल में कराई प्रकृति की सैर
Published on: