सिवनी। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए सिवनी के एक घर में ताश की 52 पत्तियों के साथ जुआ खेल रहे 09 लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में कोतवाली की कमान सम्हाल रहे खेमेन्द्र जैतवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिवनी के कुचबुंदिया मोहल्ले में निवास करने वाले विमल पिता नंद किशोर माना ठाकुर के घर में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं।
सूचना मिलते ही खेमेन्द्र जैतवार ने एक टीम का गठन करते हुए उसमें उन्होंने एएसआई प्रमोद भारद्वाज, प्रधान आरक्षक संजय यादव, आरक्षक नितेश, सुधीर, राकेश, चंचलेश और सैनिक प्रदीप को शामिल किया और बताये गये मौके की घेराबंदी करना आरंभ कर दिया। पुलिस की इस टीम ने विमल माना ठाकुर की घर की परछी में जुआ खेल रहे नौ लोगों को धर दबोचा।
गुरूवार 10 जनवरी की रात में की गयी इस कार्यवाही के दौरान पुलिस ने जुआ खेल रहे तिलक वार्ड निवासी अमन पिता रविन्द्र राय, विमल पिता नंद किशोर माना ठाकुर, खैरी निवासी रामदास पिता भगवान दास सनोडिया, तिलक वार्ड निवासी सुशील पिता दुलीचंद माना ठाकुर, सिवनी निवासी राहुल पिता बाबू लाल बघेल, कुचबुंदिया मोहल्ला निवासी रिंकू पिता दिलीप माना ठाकुर, मंगलीपेठ निवासी अमन पिता रमेश झंझोर और भोंगाखेड़ा निवासी दिग्विजय पिता अर्जुन सिंह बघेल के पास से 30750 रूपये की जप्ति बनाते हुए आरोपियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत मामला कायम किया है।