WhatsApp Group Join Now
Khabar Satta Android APP Download Now
सिवनी- जिला कलेक्टर गोपलचन्द्र डाँड़ द्वारा गत दिवस जिले में खुलने वाले विधि महाविद्यालय भवन के लिये शासकीय भूमि का अवलोकन किया,नगर से मात्र 3 किमी दूर बोरदेई की लगभग 9 एकड़ जमीन को आरंभिक तौर महाविद्यालय के लिये अनुकूल माना गया,इस दौरान राजस्व विभाग का अमला,पी आई यू के अधिकारी ,पी जी कालेज प्रिसिपिल सतीश चीले मौजूद रहे, हमारे सम्पादक से चर्चा करते हुए सतीश चीले ने बतायाकि उनके द्वारा ऊक्त भुमि के नामारन्तन पी जी कालेज को किये जाने की शाशकीय प्रकिया पूर्ण करने के लिये प्रस्ताव जिला कलेक्टर के समछ प्रसुत्त कर दिया गया है