WhatsApp Group Join Now
Khabar Satta Android APP Download Now
श्रीमती मीना नामदेव का रुपयों से भरा बैग छुड़ाकर भाग रहे युवक की पहचान कर पत्रकार जाहिद कुरैशी,अवनेश ठाकुर,सुधीर बघेल,संजीव क्रीडिया एवम जोगेश ठाकुर अजय गुप्ता ने पुलिस के हवाले करवाया ।। वहीं नगर निरीक्षक प्रदीप वाल्मीकि ने पत्रकारों को कलम देकर इस साहसिक प्रयास के लिए कोतवाली परिसर में सम्मानित किया ।।।श्री वाल्मीकि ने पत्रकारों के इस प्रयास की प्रशंसा की ।। ओर कहा कि ऐसी किसी भी घटना में आरोपी को पहचान करने हेतु सभी आमजन आगे आएं ।। आरोपी का नाम शादाब खान पिता लतीफ खान निवासी सिवनी है ।।।