Dhanteras 2021: धनतेरस पर यदि आप घर लाएं ये एक चीज, तो फिर पूरे साल कतई भी नहीं होगी धन की कमी

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

dhanteras-2021

Dhanteras 2021 Date, Dhanteras 2021 Shubh Muhurt: धनतेरस 2021 (Dhanteras 2021) का त्योहार हर वर्ष कार्तिक कृष्ण की त्रयोदशी को ही मनाया जाता है. इस वर्ष की तरह सी वर्ष भी धनतेरस का त्यौहार बड़े धूम धाम से मनाया जाता है और इस वर्ष धनतेरस का त्यौहार (Dhanteras 2021 Kab hai) 2 नवंबर 2021 को मनाया जायेगा .

हिन्दू मान्यताओं के अनुसार भगवान धन्वन्तरि इसी दिन यानी धनतेरस के दिन समुद्र मंथन के दौरान अपने हाथ में अमृत का कलश लेकर प्रकट हुए थे. और धन्वन्तरि देवताओं के वैद्य भी हैं. इसी वजह से हर वर्ष धनतेरस के दिन अपनी सेहत की रक्षा और आरोग्य के लिए धन्वन्तरि देव की उपासना की जाती है, इस वर्ष 2021 में भी यह उपासना की जाएगी.

हालाँकि इसके साथ साथ इसी दिन यानी धनतेरस के दिन कुबेर का दिन भी माना जाता है और धन सम्पन्नता के लिए कुबेर भगवान की पूजा भी की जाती है. इस दिन यानी धनतेरस के दिन जो की 02 नवंबर 2021 को है तो इस दिन सभी लोग मूल्यवान धातुओं का और नए बर्तनों व आभूषणों की खरीदारी भी किया करते हैं.

Dhanteras 2021: Things to buy on Dhanteras 2021 for prosperity

मान्यताओं के अनुसार यदि आप भी चाहते है कि आपके घर परिवार में पूरे साल आपके घर में किसी भी प्रकार के धन का अभाव बिलकुल भी ना रहे तो इसके लिए आपको सिर्फ एक प्रकार का खास उपाय जरूर करें. इस वर्ष धनतेरस 2021 के दिन सभी प्रकार के धन-धान्य और समृद्धि के लिए चांदी खरीदना अत्यधिक रूप से शुभ माना जाता है.

यदि आप भी चाहते है कि आपके घर परिवार में पूरे साल आपके घर में किसी भी प्रकार के धन का अभाव बिलकुल भी ना रहे तो आपको इस दिन यानी धनतेरस के दिन छोटी ही सही पर चांदी की वस्तु अवश्य रूप से ही खरीदनी चाहिए. चंडी खरीदने के बाद दिवाली/दीपावली के दिन खरीदी गयी चांदी की वस्तु को घर में पूजा स्थान पर रख दें और उस चंडी की वस्तु को दिवाली/दीपावली के दिन मां लक्ष्मी को पूजा करने के समय अर्पित करें.

दिवाली/दीपावली की पूजा के बाद अगले दिन पूजा की हुई चंडी की धातु को चावल को इखाटटा कर यानी चावल का ढेर बनाकर उसमे डाल दें और उस चांदी की वास्तु को साल भर चावल के ढेर में ही रहने दें. इससे आपके घर में धन की किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी.

धनतेरस 2021 का शुभ मुहूर्त (Dhanteras 2021 Shubh Muhurt)

इस वर्ष धनतेरस 2021 में 2 नवंबर को मनाया जाएगा.  2 नवंबर 2021 धनतेरस के दिन प्रदोष काल शाम 5 बजकर 37 मिनट से रात्री 8 बजकर 11 मिनट तक रहेगा. इसके साथ ही वृषभ काल शाम 6.18 मिनट से रात्री 8.14 मिनट तक होगा. इस वर्ष 2021 में धनतेरस पर धनतेरस की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त शाम 6.18 मिनट से रात्री 8.14 मिनट तक होगा. धनतेरस 2021 पर धनतेरस की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 6.18 मिनट से रात्री 8.11 मिनट तक ही रहेगा.

Web Title: Dhanteras 2021: If you bring this one thing home on Dhanteras, then there will be no shortage of money for the whole year

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment