विदिशा । वकालत की पढाई कर रहे युवक ने बीती रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की ली, जबकि परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, हत्या है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार, नगर आज्ञाराम कालोनी में निवासी प्रहलाद सिंह मीणा के भतीजे 30 वर्षीय शिव मीणा ने मंगलवार रात घर में फांसी लगा ली। मृतक लटेरी के आनंदपुर के पास के गांव का कोलुआ गांव का रहने वाला है और वकालत की पढाई करने के लिए अपने चाचा के साथ रहता था।
रात में परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। इधर, परिजनों ने 5 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।
उसकी बहन का कहना है कि भाई को पहले मार कर फांसी पर लटकाया गया। बुधवार को मृतक के परिजन शव को कार में रखकर एसपी ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की।
एसपी मोनिका शुक्ला ने कहा कि मृतक के कॉल की डिटेल निकलवाई जा रही है आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भी कहा गया है।
रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे। परिजनों ने जिन लोगों पर आरोप लगाया है. उनको थाने बुला कर पूछताछ की जाएगी।