एमपी के दो लोग एक झटके में मालामाल! एक को तालाब में तो दूसरे को खदान में मिले लाखों के हीरे

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Heera Panna News

मध्यप्रदेश समाचार: कई लोगों की किस्मत भी हीरों की तरह ही होती है हमेशा चमकते ही रहती है, देश में हीरो की नगरी कहे जाने वाले मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में दो लोगो की किस्मत एक बार फिर मेहरबान हुई है.

इसमें एक व्यक्ति को घूमते घूमते 4.86 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का बेशकीमती जोरदार हीरा मिला तो वही दूसरे व्यक्ति को खदान में 3.40 कैरेट का मटमैले रंग का जानदार हीरा मिला.

पहला केस: तालाब के किनारे मिला 20 लाख का हीरा

जेम्स क्वालिटी का जो हीरा मिला है वह छतरपुर के वृंदावन रैकवार को घूमते घूमते बाईपास रोड में बने एक तालाब जिसका नाम कमलाबाई तालाब है उसके किनारे मिला है, प्राप्त जानकारी के अनुसार वह व्यक्ति बीते कुछ दिनों पहले शरद पूर्णिमा मेला घूमने के लिए रिश्तेदार के यहां पन्ना आया था.

जब वह व्यक्ति घुमने के लिए तालाब किनारे पंहुचा तो टहलते टहलते नजर चमचमाते पत्थर पर पड़ी और उसने वह पत्थर उठा लिया, बाद में जब उसे समझ आया की यह कोई आम पत्थर नहीं है यह हीरे जैसा है तो हीरे को लेकर वो हीरा कार्यालय पहुंचा और वहां उसने उस हीरे को जमा करा दिया, इस हीरे की कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है.

दूसरा केस: खदान के पास मिला 10 लाख का हीरा

मटमैले रंग का जो हीरा मिला है वह भी छतरपुर के ही एक व्यक्ति दस्सू कोंदर को मिला. यह व्यक्ति बीते काफी समय से हीरापुर टपरियन में खदान में लगा हुआ था. जहां उसे 3.40 कैरेट का ये हीरा मिला. इस हीरे की कीमत की बात करें तो इस हीरे की कीमत भी 8 से 10 लाख रुपये अंदाज लगाई जा रही है. दस्सू कोंदर ने भी हीरे को हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है.

नीलामी से मिली रकम में से शासन की रायल्टी काटने के बाद बाकी रकम हीरा पाने वाले को मिलेगी. यानि ये कहना गलत नहीं होगा कि हीरा पाने वाले दोनों लोग झटके में मालामाल हो गए.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment