सिंगरौली (Singrauli): मध्य प्रदेश के सिंगरौली (Singrauli) जिले के सासन पावर प्लांट में राखड़ के लिए बनाए गए डैम की दीवार टूटने से बड़ा हादसा हो गया. शुक्रवार को बांध टूटने से बहा मलबा आस-पास के गांवों में फैल गया. चश्मदीद ने बताया कि डैम की दीवार टूटने के बाद फैले राखड़ से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना शाम 4 बजे के आसपास की है. एक घर में 5 लोग मौजूद थे, जो लापता हैं.
उधर, घटना की सूचना लगते ही पुलिस और प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा. मौके पर मौजूद कलेक्टर ने बताया कि डैम की बॉउंड्री वॉल से सटे घर में मौजूद 5 लोग लापता हैं. जिनमें तीन बच्चे, एक पुरूष और महिला शामिल हैं.
यह भी पढ़े : छिंदवाड़ा: पहचान छुपा कर रह रहे थे 4 जमाती, मामला दर्ज, अस्पताल में भर्ती
जिन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर खोजा जा रहा है. रेस्क्यू के लिए NDRF की मदद भी ली जा रही है. किसानों के फसलों के नुकसान की भी संभावना है, जिसका आंकलना शनिवार सुबह किया जाएगा. उन्होंने मामले की जांच के बाद कार्रवाई का भी भरोसा दिलाया है.
बता दें कि थर्मल पावर प्लांट में कोयला इस्तेमाल कर बिजली बनाए जाने के बाद बचे हुए अवशेष को राखड़ कहा जाता है. राखड़ को खुले में नहीं रखा जाता है, इसलिए एक डाम का निर्माण कर उसमें राखड़ को फेंका जाता है. यहां निरंतर तौर पर राख के ऊपर पानी डाला जाता है, जिससे ये उड़े ना.
यह भी पढ़े : Chhindwara : चौरई की मस्जिद में नमाज पढ़ते सरपंच सहित 40 गिरफ्तार