Shivpuri News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि माधव राष्ट्रीय उद्यान सहित शिवपुरी में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की पर्याप्त संभावनाएँ विद्यमान हैं।
उद्यान में प्राकृतिक बाघों का समृद्ध इतिहास रहा है। बाघों के पुनर्स्थापन से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियाँ बढ़ने से रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
- Advertisement -
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) 10 मार्च को शिवपुरी (Shivpuri) में लाड़ली बहना संवाद और पर्यटन संवर्धन कार्यक्रम के लिए जारी तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व भवन हुई बैठक में अपर मुख्य सचिव वन श्री जे.एन. कंसोटिया, वन बल प्रमुख श्री आर.के. गुप्ता उपस्थित थे। शिवपुरी कलेक्टर (Shivpuri Collector) और पुलिस अधीक्षक (Shivpuri SP) वर्चुअली शामिल हुए।
- Advertisement -
लाड़ली बहनों से करेंगे संवाद
जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) माधव राष्ट्रीय उद्यान में 3 बाघों को छोड़ेंगे और टाइगर मित्रों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) पोलो ग्राउण्ड पर होने वाले कार्यक्रम में लाड़ली बहनों से भी संवाद करेंगे।
लगभग 270 करोड़ रूपए के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। केन्द्रीय विमानन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया सहित क्षेत्र के जन-प्रतिनिधि शामिल होंगे।