लाइव वीडियो देखे : मोहर्रम जुलूस के दौरान मकान का गिरा छज्जा कोतवाली टीआई सहित 15 से अधिक लोग घायल -चार गंभीर

0

कोतवाली टीआई सहित 15 से अधिक लोग घायल -चार गंभीर घायलों को किया गया नागपुर रेफर  

मोहर्रम के जुलूस के दौरान मकान का छज्जा गिरने से कोतवाली टीआई सहित 15 से अधिक लोग घायल हो गए। शहर के विभिन्न मार्ग से मोहर्रम का जुलूस निकल रहा था। इस दौरान एक मकान के ऊपर खड़े होकर महिलाएं एवं बच्च

मोहर्रम के जुलूस के दौरान मकान का छज्जा गिरने से कोतवाली टीआई सहित 15 से अधिक लोग घायल हो गए। शहर के विभिन्न मार्ग से मोहर्रम का जुलूस निकल रहा था। इस दौरान एक मकान के ऊपर खड़े होकर महिलाएं एवं बच्चे जुलूस देख रहे थे कि तभी अचानक ही मकान की दूसरी मंजिल का छज्जा गिर गया। जिस कारण छज्जे में खड़ी महिलाएं एवं बच्चे सीधे जमीन में आ गए। वहीं छज्जे के नीचे खड़े कोतवाली थाना प्रभारी सहित अन्य लोग भी छज्जे के मलबे के कारण घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल ही जिला अस्पताल लाया गया। जहां से बच्चे सहित चार लोगों को नाजुक स्थिति में नागपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शहर के छोटे ईमाम बाड़ा अकबरी मस्जिद से मोहर्रम का जुलूस निकला था। जुलूस जब रायल चौक होते जा रहा था कि तभी रायल चौक के पास सड़क के दोनों ओर मकान की छत पर खड़े होकर महिलाएं एवं बच्चे जुलूस देख रहे थे। इस बीच एक मकान की छत पर भी महिलाएं एवं बच्चे खड़े होकर जुलूस देख रहे थे कि तभी अचानक ही मकान के छज्जे का एक हिस्सा भर भराकर गिर गया। जिस कारण छज्जे में खड़ी महिलाएं एवं बच्चे सीधे जमीन में आ गिरे। इस दौरान छज्जे के नीचे सुरक्षा की दुष्टि से खड़े कोतवाली थाना प्रभारी समरजित सिंह परिहार सहित अन्य लोगों छज्जे के मलबे में दब गए। जिन्हें तत्काल ही मौके पर मौजूद भीड़ ने बाहर निकाला और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इधर जिला अस्पताल पहुंचने के बाद प्राथमिक उपचार शुरू किया गया। जिसमें दो बच्चे सहित एक महिला एवं एक पुरूष को गंभीर चोट के कारण नागपुर रेफर कर दिया।

हादसे में ये हुए घायल-

पुलिस के मुताबिक डियूटी कर रहे कोतवाली टीआई समरजित सिंह परिहार, रमाकांत, ईकबाल पिता अब्दुल शरीफ, अकक्षा पिता इकबाल खान, आसिफा बी, रविना, बातून बी, फरिदा, राबिया, साबिया, साफिया, सलीम एवं अफसाना को गंभीरा चोट के कारण जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। गंभीर घायलों को रेफर करने के बाद सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में ही चल रहा है।

प्रशासनिक अधिकारियों ने भेजा नागपुर-

आग की तरह फैली खबर के बाद सभी घायलों को देखने के लिए तत्काल ही एएसपी कमल मौर्य, एसडीएम अतुल सिंह निगम कमिश्नर इच्छित गढ़पाले सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां चिकित्सकों से चर्चा के उपरांत चार घायल इकबाल, अकक्षा खान, अससाना और बातून बी को नागपुर रेफर करवाते हुए एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here