रूक जाना नहीं योजना 2020 : फेल विद्यार्थियों को पुन: मिलेगा अवसर – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us
ruk jana nahi 2020 online form

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

भोपाल : रूक जाना नहीं योजना 2020 (Ruk Jana Nahi Yojana 2020) में फेल विद्यार्थियों को पुन: मिलेगा अवसर – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 2020 परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी निराश न हो। उनके लिये ‘रूक जाना नहीं’ योजना (Ruk Jana Nahi Yojana 2020) लागू की गई है। इस योजना में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुन: परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा। योजनान्तर्गत पात्र विद्यार्थी कक्षा 10 के लिये 28 जुलाई और कक्षा 12 के लिये 5 अगस्त तक एम.पी. ऑनलाइन (MPONLINE) कियोस्क (Ruk Jana Nahi Yojana 2020 Online Form) के माध्यम से अथवा स्वयं ऑनलाइन निर्धारित शुल्क जमा कर परीक्षा के लिये पंजीयन करा सकेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि योजना माध्यमिक शिक्षा के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने वर्ष 2018 की ‘रूक जाना नहीं’ (Ruk Jana Nahi Yojana 2020) योजना के अंतर्गत कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है परंतु वह कक्षा 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकें है, वे भी योजना का लाभ उठाकर अगस्त माह में होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते है। परीक्षा प्रश्न-पत्र मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के पाठ्यक्रम अनुसार ही होंगे तथा केवल अनुत्तीर्ण विषयों की ही परीक्षा देनी होगी।

‘रूक जाना नहीं’ (Ruk Jana Nahi Yojana 2020) योजना में यह भी प्रावधान है कि यदि किसी कारणवश परीक्षार्थी माह अगस्त 2020 की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाते तो वे शेष अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा माह दिसम्बर 2020 में दे सकते है। इसके लिये उन्हें पुन: अपना पंजीयन एम.पी. ऑनलाइन पर करवाना होगा। इस प्रकार विद्यार्थियों को दूसरा अवसर भी प्रदान किया जायेगा।

जुलाई 2020 में आयोजित प्रथम चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थी को ही कक्षा 11वीं में नियमित प्रवेश की पात्रता होगी। द्वितीय चरण में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को कक्षा 11वीं में नियमित प्रवेश नहीं मिलेगा। परंतु वे वर्ष 2022 के जून माह में रूक जाना नहीं योजना अंतर्गत 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।

एमपी स्टेट ओपन स्कूल के अंतर्गत रुक जाना नहीं योजना की परीक्षा आयोजित की जाती है। रुक जाना नहीं बोर्ड 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा आयोजित करता है। रुक जाना नहीं बोर्ड परीक्षा साल में 2 बार आयोजित करता है। Ruk Jana Nahi बोर्ड पहली परीक्षा जून में तथा दूसरी परीक्षा दिसंबर माह में आयोजित की जाती है। छात्रों को बता दें कि जून में होने वाली परीक्षा कोविड-19 के कारण आगे बढ़ा दी गयी थी। ओपन बोर्ड की ओर से अब रुक जाना नहीं पार्ट-1 के लिए एग्जाम फॉर्म जारी कर दिए गए हैं।

छात्र एमपी ऑनलाइन की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.mponline.gov.in  पर जा कर अपना Ruk Jana Nahi Application Form 2020 भर सकते हैं एवं इसके साथ आप हमारे पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक से भी आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के लिए अंतिम तिथि 14 जुलाई 2020 निर्धारित की गयी थी जिसे अब कोविड-19 के कारण 25 जुलाई 2020 तक बढ़ा दिया गया है। इच्छुक छात्र निर्धारित तय की गयी तिथियों में एग्जाम फॉर्म भर सकते हैं। रुक जाना नहीं आवेदन पत्र 2020 के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।

रुक जाना नहीं आवेदन पत्र 2020 (Ruk Jana Nahi Application Form 2020)

आपको बता दें कि जो छात्र Ruk Jana Nahi आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी की जाएगी और इसके साथ ही छात्रों को आवेदन फीस भी जमा करनी होगी, बिना एग्जाम फीस जमा किये गए फॉर्म पूर्ण नहीं माने जायेंगे और ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जायेंगे। रुक जाना नहीं आवेदन पत्र 2020 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी छात्र नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां

कार्यक्रममहत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि05 जुलाई 2020
आवेदन की अंतिम तिथि25 जुलाई 2020
आवेदन फीस जमा करने की तिथि05 से 25 जुलाई 2020

आवेदन पत्र : रुक जाना नहीं परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पेड/ अनपेड रशीद प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आधिकारिक वेबसाइट : mpsos.mponline.gov.in

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment