राजगढ़ । रुठियाई-मक्सी ट्रेन रुट पर पचोर थाना क्षेत्र में भैंस चराने के दौरान 53 वर्षीय व्यक्ति साबरमती एक्सप्रेस की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने गुरुवार को मर्ग कायम कर मामले में बिवेचना शुरु की।
थानाप्रभारी डीपी.लोहिया के अनुसार बीती शाम ग्राम बिलापुरा निवासी लक्ष्मीचंद (53) पुत्र घीसालाल की साबरमती एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई। ग्रामीण गोविंद पुत्र रामप्रसाद की सूचना पर पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
बताया गया है कि व्यक्ति रेल पटरी के किनारे भैंसे चरा रहा था तभी रेल आ गई,व्यक्ति भैंसों को बचाने के फेर में स्वयं रेल की चपेट में आ गया और मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर बिवेचना शुरु की।