Phalodi Satta Bazar MP Election Update: मध्य प्रदेश में बीते 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए लोगों ने मतदान किया था और बीते चुनावों की अपेक्षा इस चुनाव में बंपर मतदान भी हुआ. मतदान के बाद से ही मध्यप्रदेश चुनाव में दाव लगाई पार्टियों और प्रत्याशियों की धड़कने लगातार ही बढती जा रही है.
मध्यप्रदेश में बीते 17 नवंबर को हुए मतदान का परिणाम आगामी 3 दिसंबर को आना है, हालाँकि मध्यप्रदेश में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियाँ अपनी अपनी तरफ से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा भी कर रही है.
मध्यप्रदेश में हुए मतदान से पूर्व और मतदान के बाद राजस्थान का फलौदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar MP Election Update) लगातार ही सुर्खियाँ बटोर रहां है. फलौदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar MP Election Update) पल-पल में अपना अनुमान और मूड बदल रहा है.
मध्यप्रदेश में चुनाव से पूर्व फलौदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) कांग्रेस की सरकार बना रहा था, वही अब मतदान के बाद फलौदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) बीजेपी को बढ़त बताते हुए बहुमत से सरकार बनाने का दावा कर रहा है.
फलौदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) का चुनाव के पहले का अनुमान मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर तो बता ही रह था. जिसमे यह अनुमान पिछले चुनाव जैसा ही था. सट्टा बाजार जहां बीजेपी को 110 से 112 सीट दे रहा है. वहीं, कांग्रेस को 114-116 सीटें देकर आगे बता रहा था. लेकिन चुनाव के बाद बढ़ता मतदान प्रतिशत ने सट्टा बाजार को ही घुमा दिया अब साफ़ तौर पर मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का दावा तेज हो रहा है.
सट्टा बाजार के लोगों का साफ़ तौर पर कहना यह है कि चुनाव के पहले तक तो हम कांग्रेस की सरकार ही बना रहे थे, लेकिन चुनाव के बाद समझ आ रहा है कि मध्यप्रदेश में पोलिंग बढ़ गई है और इसके बाद अब बीजेपी आगे आती लग रही है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 77 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है.
450 साल से चल रहा है फलौदी सट्टा बाजार – Phalodi Satta Bazar
फलौदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) के लोगों का कहना है कि यहां तो की लड़ाई में भी सट्टा लग जाएगा, चप्पल ऊपर फेंको नीचे सीधा गिरेगा या उल्टा, इस पर भी सट्टा लग जाता है. इतना ही नहीं बारिश के होने या ना होने पर भी सट्टा लगता है, सट्टा हर चीज पर लग जाता है.
फलौदी सट्टा बाजार – Phalodi Satta Bazar; कैसे लगाते हैं अनुमान
फलौदी सट्टा बाजार के लोगों से जब इस बारे में जानकारी ली गयी कि आखिर फलौदी सट्टा बाजार किस तरह से ये पूरा अनुमान लगाता है तो जानकारी मिली कि चुनाव के समय हर एक सीट के लिए सर्वे करते हैं, कंडीडेट के साथ भीड़भाड़ देखते हैं, अखबार पढ़ते हैं, सबको आधार बनाकर ही हम पार्टियों को सीट देते हैं. हमारी गाड़ियां भी जाती हैं, सर्वे करते हैं. अमेरिका के चुनाव का भी हमने सर्वे किया था. फलौदी के बहुत सारे लोग मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में रहते हैं. वह हर तरह की रिपोर्ट देते हैं.