Chhindwara News: छिंदवाड़ा। नगर में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की तीन दिवसीय रामकथा (Ramkatha) शनिवार शाम से शुरू हो रही है। कथा के लिए पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छिंदवाड़ा पहुंच गए हैं।
वहीं, रामकथा के लिए छिंदवाड़ा में व्यापक इंतजाम किए गए हैं। करीब ढाई लाख वर्गफीट में वाटरप्रूफ पंडाल लगाया गया है तथा बारिश को देखते हुए पंडाल में प्लाईवुड का फ्लोर लगाया गया है।
रामकथा के लिए पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार दोपहर में 12 बजे इमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप पहुंचे। यहां कथा के मुख्य यजमान सांसद नकुलनाथ और उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया।
एयर स्ट्रिप से वे सीधे कमलनाथ के शिकारपुर स्थित आवास पहुंचे। यहां कमलनाथ और नकुलनाथ ने उनकी आरती की। पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार शाम 4 बजे से कथा करेंगे। रामकथा सिमरिया में 5 से 7 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 4 बजे शुरू होकर शाम 7 बजे तक चलेगी।
रामकथा के लिए ढाई लाख स्क्वायर फीट एरिया में वाटरप्रूफ पंडाल लगाया गया है। 100×800 स्क्वायर फीट एरिया के तीन पार्ट बनाकर श्रद्धालुओं के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं के लिए कथास्थल पर ही चार दिन तक निशुल्क खाने-पीने की व्यवस्था की गई है।
करीब दो लाख श्रद्धालुओं के कथा में आने का अनुमान है। कथा के लिए भव्य और आकर्षक स्टेज बनाया गया है। पीछे की तरफ थर्माकोल के मंदिर बनाए गए हैं। यहां हनुमान जी समेत अन्य देवी-देवता विराजित किए गए हैं।
छिंदवाड़ा एसपी विनायक वर्मा ने बताया कि कथा के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1000 पुलिसकर्मी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं। कथास्थल के आसपास भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है।