भोपाल: मध्यप्रदेश के किसानों (MP KISAN) के लिए मध्यप्रदेश सरकार (MP Government) समर्थन मूल्य में गेहूं उपार्जन (Gehu Uparjan 2023) के लिए किसानों का पंजीयन (Kisan Panjiyan) आगामी 06 फरवरी से प्रारंभ होकर 28 फरवरी 2023 तक चलेगा.
किसानों की सुविधा के लिए ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय स्तर पर स्थित सुविधा केन्द्रों में एवं सहकारी समिति एवं वितरण संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्रों पर सुविधा उपलब्ध होगी.
- Advertisement -
इसके साथ ही एमपी किसान एप के माध्यम से नि:शुल्क तथा एमपी ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र के साथ ही निजि व्यक्ति द्वारा संचालित सायबर कैफे पर सशुल्क पंजीयन की सुविधा रहेगी.
किसान को पंजीयन के लिए भूमि से संबंधित दस्तावेज, बैंक खाता नं. एवं आईएफएससी कोड की जानकारी, आधार एवं अन्य फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा.
- Advertisement -
बटाईदार, कोटवार, वन पट्टाधारी, सिकमी किसानों का पंजीयन केवल सहकारी समिति एवं वितरण सहकारी संस्था स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्र में ही किया जाएगा।