पराक्रम दिवस के रुप में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, सांसद ने किया रक्तदान

By Khabar Satta

Published on:

इंदौर: तुम मुझे खून दो, मैं तुम्‍हें आजादी दूंगा, जय हिन्द, जैसे नारों से आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 125वीं जयंती है। केंद्र सरकार ने नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी, जिसके बाद आज देश में कई स्थानों पर नेताजी की जयंती पर विभिन्न आयोजन भी देखने को मिल रहे हैं। व्यवसायिक राजधानी इंदौर में संस्था मालवा संस्कृति मंच द्वारा विशेष आयोजन किया गया।

रीगल तिराहे पर बनाए गए इंडिया गेट की प्रतिकृति के समीप संस्था द्वारा जहां शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वही नेता जी के सूत्र वाक्य के मुताबिक ब्लड डोनेशन शिविर भी लगाया गया। शिविर में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने भी रक्तदान किया। साथ ही लालवानी ने युवाओं से देश के लिए आगे आकर रक्तदान करने की अपील भी की।

इस दौरान लालवानी ने कहा कि देश आजाद हो चुका है लेकिन अब भी कई विषम परिस्थितियों की वजह से रक्त की आवश्यकता होती है, ऐसे में युवा यदि आगे आकर रक्तदान करेंगे तो कई मुश्किलों का समाधान मिल सकता है। सांसद लालवानी ने बताया कि उनका ब्लड भी बहुत रेयर ब्लड ग्रुप है और जब भी इसकी आवश्यकता किसी जरूरतमंद को होती है तो वह रक्तदान करने तुरंत पहुंच जाते हैं।

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Related Post

Leave a Comment