भोपाल । मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आ रही है। एक जून से प्रदेश सरकार अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू करने जा रही है।
इस बीच प्रदेश के आगर मालवा जिले से राहत भरी खबर है। आगर मालवा जिला पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुका है। यहां आज कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
आगर मालवा जिले के कोरोना मुक्त होने पर मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुशी जाहिर करते हुए प्रशासन और जिले की जनता को बधाई दी है।
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि आज आगर मालवा जिले में कोविड-19 का एक भी केस नहीं आया है। स्थानीय प्रशासन और जनता को बधाई देता हूं जिनके सतत प्रयासों और सजगता के कारण अब धीरे-धीरे स्थितियां सामान्य हो रही हैं।
हमें ऐसे ही सावधानी का पालन करते रहना है और जिले को कोरोना से मुक्त करना है।