MPPSC इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों की जॉइनिंग डेट 15 दिन बढ़ा दी गयी है
भोपाल: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) से खेल और लाइब्रेरी अधिकारी के पदों पर चयनित हुए उम्मीदवारों की जॉइनिंग डेट 15 दिन बढ़ा दी गई है. इस संबंध में मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. जारी आदेश के मुताबिक अब चयनित हुए उम्मीदवारों को 30 मई तक जॉइनिंग देनी होगी. मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से यह फैसला कोरोना महामारी की वजह से लिया गया है.
मध्य प्रदेश लोक सेवा ने राज्य के विभिन्न कॉलेजों के खेल और लाइब्रेरी अधिकारी के पदों पर खाली पड़े पदों को भरने के लिए रिजल्ट पिछले दिनों जारी किया गया था. चयनित हुए सभी उम्मीदवारों को 15 मई तक विभिन्न कॉलेजों में जॉइनिंग देनी थी.
आपको बता दें कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश को भी लॉकडाउन किया गया है. इससे राज्य में सिर्फ जरूरी सेवाओं में छूट दी गई है. लॉकडाउन की वजह से जॉइनिंग के लिए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट पूरी करने में भी दिक्कत आ रही है.