MPPSC NEW WEBSITE: मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग (MPPSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट का पता (URL/LINK) बदल लिया है । MPPSC की वेबसाइट (mppsc.nic.in) की जगह अब (mppsc.mp.gov.in) होगी।
बीते दिन शुक्रवार को एमपीएससी की नई वेबसाइट (mppsc.mp.gov.in) का लोकार्पण मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने भोपाल स्थित राजभवन में किया। पीएससी का नया वेबएड्रेस www.mppsc.mp.gov.in होगा।
क्यों बदली MPPSC की वेबसाइट ?
MPPSC के अधिकारियों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि MPPSC के लिए तैयार की गई नई वेबसाइट बहुत ही यूजर फ्रेंडली है, पुरानी वेबसाइट में यूज़र्स को अनेको समस्याओं का सामना करना पड़ता था, इस नई वेबसाइट में सभी समस्याओं का समाधान निकाला गया है ।
पीएससी के अध्यक्ष व सदस्यों ने कहा कि नई वेबसाइट अभ्यर्थियों व आम जनता के लिए ज्यादा आसानी से संवाद करने वाली और जानकारी देने वाली होगी।
नई वेबसाइट के होम पेज से ही यूज़र्स को सारी जानकारी मिलने लगेगी, नोटिफिकेशन , रिजल्ट, एडमिट कार्ड, या ऑनलाइन फॉर्म भरने जैसी सुविधाएं नई वेबसाइट के होम।पेज पर ही आसानी से यूज़र्स को प्राप्त हो सकेगी
हालांकि अभी कुछ समय तक के लिए MPPSC की Old वेबसाइट mppsc.nic.in को भी चलू रखा जाएगा, जिससे यूज़र्स को परेशानी ना हो ।