MP WEATHER। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून (Monsoon) के एक बार फिर एक्टिव होते ही झमाझम बारिश के साथ बिजली गिरने का दौर शुरू हो गया है, प्रदेश के अधिकतर जिलों में लगातार ही बारिश अपना कहर बरपा रही है, दोबारा मानसून के एक्टिव होए के बाद से मध्यप्रदेश में बीते 48 घंटों से हो रही भारी बारिश की वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में नदी नाले उफान पर आ गए है, बांधों के गेट लगातार खोले जा रहे है और कई गांवों और मार्गों का संपर्क टूट गया है।
मध्यप्रदेश के कई जिलों के अनेको इलाकों में बाढ़ जैसी स्तिथि उत्पन्न होने लगी है, एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज सुबह सुबह 22 अगस्त 2022 को मध्यप्रदेश के 7 संभागों में गरज चमक के साथ भारी से अति बारिश की चेतावनी जारी की है, इस चेतावनी के साथ ही मौसम विभाग ने एक साथ तीनों अलर्ट (Red Orange & Yellow Alert) जारी किए है, इसके साथ ही प्रदेश के 6 संभागों में बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट जारी किया है।
एमपी मौसम विभाग (MP Weather alert ) ने आज सोमवार 22 अगस्त को उज्जैन (Ujjain), ग्वालियर (Gwalior), चंबल, (Chambal) सागर (Sagar), जबलपुर (Jabalpur), इंदौर (Indore) और नर्मदापुरम (Narmadapuram) संभाग के साथ विदिशा (Vidisha), रायसेन (Raisen),सीहोर (Sehore) और भोपाल (Bhopal) में अति बारिश भारी बारिश को देखते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट (Red & Orange Alert) जारी किया गया है, इसके साथ ही मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore), उज्जैन (Ujjain), भोपाल (Bhopal), नर्मदापुरम (Narmadapuram), ग्वालियर (Gwalior) और चंबल (Chambal) में बिजली गिरने और चमकने को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है।
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Update) के अनुसार, वर्तमान में अवदाब का क्षेत्र उत्तर–पूर्वी मप्र पर बना हुआ है। मानसून ट्रफ बरेली, लखनऊ से अवबाद के क्षेत्र से हाेकर छत्तीसगढ़, ओडिशा से हाेते हुए बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। वर्तमान में बंगाल की खाड़ी के अलावा अरब सागर से भी नमी मिलने का सिलसिला बना है, जिसके चलते राजधानी सहित अधिकतर जिलाें में वर्षा हाे रही है। भाेपाल, उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर संभागाें के जिलाें में भारी वर्षा हाेने की संभावना है
MP WEATHER: पिछले 24 घंटे का बारिश का रिकॉर्ड
बीते 24 घंटे में (सोमवार सुबह 8.30 बजे तक) भोपाल में 190.5 मिमी (7.5 इंच), जबलपुर में 160 मिमी (6.29 इंच), सागर में 173.8 मिमी (6.84 इंच) और गुना में 174.9 मिमी (6.88 इंच) वर्षा दर्ज की गई।
Rainfall DT 22.08.2022
(Past 24 hours)
Bhopal 190.5
Guna174.9
Sagar 173.8
Raisen 162.0
Jabalpur 160.0
Pachmarhi 148.0
Bhopal City 140.2
Narsinghpur 117.0
Damoh 104.0
Narmadapuram 100.4
Khajuraho 75.0
Seoni 40.6
Umaria 32.8
Satna 31.6
Mandla 31.4
Rewa 28.4
Betul 25.0
Chindwara 25.0
Sidhi 21.8
Ujjain 21.6
Nowgaon 12.2
Malanjkhand 11.2
Indore 8.6
Gwalior 6.7
Ratlam 4.0
Khandwa 1.9
Dhar 0.3
Shivpuri 29.0
Datia 11.0
Heavy Rainfall Red Alert Districts (>15mm/hr)
Sheopur
Shivpuri
Guna
Ashoknagar
Vidisha
Rajgarh
Agar-malwa
Ujjain
Dewas
Ratlam
Neemuch
Mandsaur
Shajapur
Bhopal
Raisen
Sehore
Hoshangabad
Harda
Betul
Chhindwara
Narsinghpur
Sagar
Damoh
Jabalpur
Seoni
Balaghat
Mandla
Dindori
Shahdol
Anuppur
Rewa
Satna
Panna
Chhatarpur
Tikamgarh
Niwari
Katni
Umaria
Sidhi
Moderate Rainfall Orange Alert Districts (5-15mm/hr)
Gwalior
Bhind
Morena
Datia
Jhabua
Alirajpur
Barwani
Dhar
Indore
Khargone
Khandwa
Burhanpur