MP Vyapam Sub Engineer Recruitment 2020 : MP व्यापम सब इंजीनियर भर्ती नोटिफिकेशन जारी

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

MP Vyapam Sub Engineer Recruitment 2020

MP Vyapam Sub Engineer Recruitment 2020 मप्र व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने मप्र सब इंजीनियर (MP Vyapam Sub Engineer Recruitment 2020) MP SE Recruitment 2020 के विभिन्न पदों के  लिए भर्ती निकाली हैं ! आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले MP Vyapam Sub Engineer Recruitment 2020 के लिए Notification जरूर पढ़ ले , जिसके बाद ही आवेदन करे क्योकि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन सकती हैं, MPPEB ने  मप व्यापम सब इंजिनियर भर्ती के लिए Notification जारी कर दिया है, आप मप्र व्यापम सब इंजीनियर भर्ती notification ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है उसके अलावा निचे दी गयी लिंक से भी मप्र व्यापम सब इंजिनियर Exam Pattern, Notification, Syallabus डाउनलोड कर सकते है

भर्ती के लिए अंतिम तिथि से पहले तक आवेदन कर सकते है साथ ही संशोधन करने की लास्ट डेट नोटिफिकेशन में दी है ! MPPEB Per Syllabus 2020 भी जारी कर दिया गया हैl मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने सब इंजीनियर के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है ! इसकी परीक्षा जल्द ही आरम्भ कर दी जाएगी ! फिर एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेंगे ! MP Vyapam Sub Engineer Exam Pattern 2020 निचे दिया गया है !  Sub Engineer Syllabus 2020 MP को ध्यान से पढ़े समझे और MP Sub Engineer 2020 परीक्षा की तैयारी करें |

MP PEB Sub Engineer Recruitment 2020

MP Sub Engineer भर्ती से सम्बंधित जानकारी
आयोग का नाममध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल  (MPPEB)
पद का नामसब इंजीनियर (Sub Engineer)
पद संख्याविभिन्न पद
आवेदन मोडऑनलाइन
सैलरी5200-20200/- रूपये प्रतिमाह
चयन प्रक्रियाऑनलाइन परीक्षा
केटेगरीसिलेबस 
नौकरी करने का स्थानमध्यप्रदेश 
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://peb.mp.gov.in/

शैक्षणिक योग्‍यता (Eligibility): Aspirants should have done Bachelor’s of Engineering or Technology in the desired stream from a recognized institute or University.
MP Vyapam Sub Engineer Syllabus 2020, Latest MPPEB SE Exam Pattern

Sub Engineer/Draftsman Group 3 – आयु सीमा (Age Limit):- 

  • Lower Age Limit – 18 Years.
  • Upper Age Limit – 40 Years.

महत्‍वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम (Important Dates & Schedule):-

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :-28/09/2020
आवेदन जमा होने की अंतिम तिथि :-12/10/2020

परीक्षा तिथि- 9 और 10 दिसंबर 2020
आवेदन शुल्‍क (Application /Exam Fee):-

सामान्य वर्ग (Gen)500₹ -/-
अपिव (OBC)250₹ -/-
अजा /अजजा (Sc/ST)250₹ -/-

Important Links :
Download Notification
Apply here : Click Here
Syllabus : Click Here

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Comments are closed.