भोपाल (मध्य प्रदेश): रेलवे सुरक्षा बल ने एक व्यक्ति को ट्रैक्टर से अवैध रूप से रेलवे ट्रैक पार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह घटना सोमवार दोपहर मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में हुई। ट्रैक के दोनों ओर खेत रखने वाले एक किसान ने अवैध क्रॉसिंग से अपने ट्रैक्टर से ट्रैक पार करने की कोशिश की।
इस कारण ट्रैक्टर फंस गया और चालक को ट्रैक्टर वहीं छोड़कर भागना पड़ा। आरपीएफ ने चालक के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 153 यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालने, धारा 147 अवैध रूप से रेलवे ट्रैक पार करने और धारा 174 ट्रेनों के आवागमन में बाधा डालने के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, ड्राइवर धर्मेंद्र राजपूत जिले के अलाखेड़ी गांव का रहने वाला किसान है। गुरमाखेड़ी के पास इटारसी-जबलपुर रेलवे मार्ग के दोनों ओर उसकी खेती की जमीन है। अपने दूसरे खेत पर जाने के लिए उसने अपने ट्रैक्टर से ट्रैक पार करने की कोशिश की। शॉर्टकट के लिए उसने क्रॉसिंग पर न जाकर ऐसी क्रॉसिंग से जाने का फैसला किया जो वाहनों के लिए नहीं बनाई गई थी।
इस दौरान उसका ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक के बीच में फंस गया। घबराकर उसने आगे-पीछे करके अपने ट्रैक्टर को निकालने की कोशिश की। लेकिन उसकी कोशिशें नाकाम रहीं और ट्रैक्टर और भी फंस गया।
लोको पायलट की समझदारी ने ट्रेन पटरी से उतरने से बचाया
उसी समय बाजू वाले ट्रैक से इटारसी से राजकोट-रीवा सोमनाथ एक्सप्रेस गुजरी, इस ट्रेन के लोको पायलट एमके झा ने सूझबूझ का परिचय देते हुए रेलवे कंट्रोल को ट्रैक पर फंसे ट्रैक्टर की सूचना दी और साथ ही लगभग एक किलोमीटर आगे सिग्नल क्रैकर लगाकर अन्य ड्राइवरों को भी सचेत किया।
जब दानापुर-उधना एक्सप्रेस नजदीक आई तो पटाखे फूटने लगे, जिससे पायलट सतर्क हो गया और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिससे जबलपुर डिवीजन में बागरात्वा और गुरमखेड़ी के बीच संभावित पटरी से उतरने की घटना टल गई।