MP: स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियां हुई घोषित, School Summer Vacation 2021

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

MP School Summer Vacation 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) ने कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक की गर्मियों की छुट्टियां (MP School Summer Vacation) घोषित कर दी हैं।

इन गर्मी की छुट्टियों का लाभ मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित सभी प्रकार के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों को ही मिलेगा।

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी गर्मियों की छुट्टी (MP Summer Vacation) के आदेश के अनुसार कोविड-19 महामारी की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी शासकीय एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों के लिए 15 अप्रैल 2021 से 13 जून 2021 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया जाता है।

कक्षा 1 से 8 तक की शालाओं में कार्यरत शासकीय शिक्षक कर्मचारियों के लिए 15 अप्रैल 2021 से 9 जून 2021 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश इस शर्त के साथ घोषित किया जाता है कि संबंधित शिक्षक पूर्ण परीक्षाओं की पूर्णता होने तक मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। तथा बोर्ड परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षण अथवा अन्य शासकीय कार्य हेतु ड्यूटी लगाए जाने पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे।

यदि मुख्यालय छोड़ना अति आवश्यक है तो प्राधिकृत अधिकारी से पूर्व अनुमति प्राप्त करने के बाद मुख्यालय छोड़ेंगे। यह आदेश अनुभा श्रीवास्तव उपसचिव मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल के हस्ताक्षर से दिनांक 13 अप्रैल 2021 को (आदेश क्रमांक 507 एफ 44-4) जारी किया गया।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment