MP Samvida Shikshak Bharti 2018 – मध्यप्रदेश संविदा शिक्षक भर्ती 2018 , नोटिफिकेशन जारी

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

MP Samvida Shikshak Bharti 2018 Latest News Today Newspaper मध्यप्रदेश संविदा शिक्षक भर्ती 2018 को लेकर चर्चाये शुरू हो गयी है | MP Samvida Shala Shikshak bharti 2018 की सबसे बड़ी भर्ती है | MP Samvida Shikshak Bharti 2018 का इंतजार ख़त्म होने वाला है | MP Govt. सितम्बर माह में MP संविदा शाला शिक्षक 2018 के 62000 पदों पर भर्ती करने जा रहा है | शिक्षा विभाग ने म्प संविदा शिक्षक भर्ती के सभी नियम MP Vyapam को दे दिए है तथा शिक्षा मंत्री विजय शाह जी ने MP Samvida shala Shikshak bharti 2018 को सितम्बर माह में करने की बात कही है | जिसमे कुल 62000 पद रहेंगे | MP Samvida Shikshak Bharti 2018 की जानकारी निचे दी गयी है |

MP Samvida Shikshak Bharti 2018 Notificatioin Details

मध्यप्रदेश संविदा शिक्षक भर्ती 2018 :- मध्यप्रदेश में संविदा शाला शिक्षक भर्ती एक बार फिर चर्चा में है | MP Samvida Shikshak Bharti 2018 के नियम जारी कर दिए है , जल्द ही MP Vyapam ( MPPEB ) इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर देगा | संविदा शिक्षक भर्ती 2018 पर चर्चा जब शुरू हुई जब शिक्षा मंत्री विजय शाह जी ने कहा कि सरकार ने MP Vyapam को MP Samvida Shikshak Bharti 2018 के लिए आदेश जारी कर दिया है | जल्द ही MP Vyapam Samvida Shala Shikshak Bharti Notification 2018 जारी कर दिया जायेगा | बता दे कि 62000 पदों पर होने वाली संविदा शाला शिक्षक भर्ती 2018 को मध्यप्रदेश व्यापम करा रहा है | सितम्बर के अंत तक MP Samvida Shikshak Vacancy Notification व्यापम की वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा |

MP Samvida Shikshak Bharti Latest news in Today in Newspaper 

अतिथि शिक्षको को यह है फायदा :- अतिथि शिक्षक MP Samvidal Shikshak Bharti 2018 के लिए अधिक महत्वपूर्ण है इसमें अतिथि शिक्षको ( अतिथि शिक्षक भर्ती Online ) को आरक्षण दिया जायेगा | MP Samvida Shikshak Notification 2018 में अतिथि शिक्षको के लिए 18000 पद आरक्षित रहेगें | MP Samvidal Shikshak Notification 2018 ( MP Samvida Shikshak Bharti Latest news in Today in Newspaper ) में ही MP Samvidal Shikshak Exam Date 2018 घोषित कर दी जाएगी | MP Samvida Shikshak Recruitment 2018 के साथ – साथ Sangit Shikshak bharti और Khel Shikshak bharti , Atithi Shikshak Bharti भी की जाएगी |

MP Samvida Shikshak Vacancy 2018 & MP Samvida Shikshak Bharti Latest News 2018

मंत्री विजह शाह के मुताबिक संविदा शाला शिक्षक भर्ती 2018 की पूरी प्रक्रीया में अतिथि शिक्षको के आरक्षित पदों की वजह से SC , ST तथा OBC के पदों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा | संविदा भर्ती तजा समाचार 2018-19 तथा संविदा भर्ती लेटेस्ट न्यूज़ 2018 के साथ व्यापम संविदा भर्ती समाचार की MP व्यापम शिक्षक भर्ती 2018 नियम ओबीसी आरक्षण जानकारी की पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गयी है |

शैक्षणिक योग्यता ( MP Samvida Shikshak bharti 2018 Eligibility ) – इस MP Samvida Shala Shikshak Recruitment 2018 में बीएड / डीएड / एमएड / स्नातक डिग्री / 12 वीं पास अथवा इसके समकक्ष  डिग्री होने पर भी मान्य है |  MP Samvida Shikshak Bharti 2018 में वर्ग -1 , वर्ग -2 तथा वर्ग -3 के के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग है | अधिक जानकारी के लिए प्रकाशित MP Samvida Shala Shikshak Notification 2018 जरुर देखे |

आयु सीमा – MP Samvida Shikshak Bharti 2018 में आयु की योग्यता 18 से 25 वर्ष  के बीच होना चाहिए। कृपया आयु में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे !

पद का नाम – संविदा शिक्षक ( MP Samvida Shikshak Vacancy MP )

कुल पद शिक्षक संख्या – विभिन्न पद ( MP Samvida Vacancy 2018 )

अतिथि शिक्षको के लिए – विभिन्न पद

अतिथि शिक्षको के लिए कार्यानुभव – 200 दिन या 3 साल अपनी सेवा दे चुके हो |

Note :- संविदा शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया तथा परीक्षा MPPEB ( MP Vyapam ) द्वारा करवाई जाएगी |

आवेदन की फीस – इस संविदा शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की फीस सामान्य वर्ग (General/OBC)के लिए 520/- तथा आरक्षित वर्ग (SC/ST) के लिए 320 रहेगी |

चयन प्रक्रिया – इस MP Samvida Shala Shikshak Bharti 2018 News के लिए online Computer Based Exam के आधार पर उम्मीदवार का चयन होगा |

सैलरी – इस संविदा शिक्षक भर्ती 2018 में सैलरी 28,080/- के बीच प्रतिमाह मिलेगी | ( MP Samvida Shikshak Salary )

नौकरी करने का स्थान – मध्य प्रदेश ( MP Govt Jobs )

आवेदन करने की प्रारंभ तिथि – 11 सितम्बर 2018

आवेदन करने की अंतिम  तिथि – 25 सितम्बर 2018

एडमिट कार्ड – दिसम्बर 2018 के आखिरी सप्ताह में

संविदा शाला शिक्षक परीक्षा तिथि ( MP Samvida Shala Shikshak Exam Date ) – 29 दिसम्बर 2018

नियुक्ति – चुनाव बाद

आवदेन कैसे करे- इस  पोस्ट ( MP Samvidal Shikshak Recruitment 2018 )के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।  निचे दी गयी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर समस्त जानकारी भरें तथा उपलब्ध माध्यमो से फीस भरे | फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है|

महत्वपूर्ण नोटिस-  MP Samvida Shala Shikshak Bharti 2018 आवेदन से जुड़ी  सभी जानकारी के लिए कृपया ऑफिसियल नोटिस देखे , यह जानकारी अपने दोस्तों को भी भेजे और नयी भर्ती के लिए हमारी वेबसाइट पर हमेशा बने रहे !

आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस सरकारी भर्ती ( MP Samvida Shala Shikshak Recruitment 2018 ) के लिए आवेदन करने से  पहले आवश्यक जानकारी , शेक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा भर्ती प्रक्रिया आवेदन की फीस और ऑफिसियल नोटिफिकेशन पड़ ले , फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं |


SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment