एमपी: सात वर्षों बाद पड़ी रिकॉर्ड ठंड, कोहरे का अलर्ट, भोपाल, सिवनी समेत कई जिलों के स्कूलों का बदला टाइम

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

kohra

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार का दिन कोल्ड डे की तरह रहा, सात साल बाद रिकॉर्ड ठंड पड़ी और दिन का पारा लुढ़ककर 17.3 डिग्री पर आ गया। तेज ठंड को देखते हुए राजधानी समेत मध्यप्रदेश के कई जिलों में स्कूलों का टाइम बदल दिया गया है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

सम्पूर्ण मध्यप्रदेश पिछले तीन दिन से कड़ाके की ठंड की मार झेल रहा है, जिसमे मंगलवार को राजधानी भोपाल में रिकॉर्ड ठंड रही, दिन की बात करें तो दिन के समय पारा सबसे ज्यादा 3 डिग्री सेल्सियस लुढ़क कर 17.3 डिग्री पर आ गया। सात साल बाद भोपाल में जनवरी में इतनी ठंड पड़ी है।

इससे पहले लगभग 7 वर्ष पहले साल 2015 में सबसे कम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा था। कड़ाके की ठंड को देखते हुए मध्यप्रदेश भर में बुधवार सुबह से सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का समय बढ़ा दिया गया है। एमपी बोर्ड की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का टाइम भी बढ़ा दिया है। यह भी पढ़ें: सिवनी में ठंड का सितम: कलेक्टर ने स्कूलों के समय में किया बड़ा बदलाव, पढ़ें पूरा अपडेट

रीवा में नर्सरी से 5वीं तक 4 दिन की छुट्टी कर दी गई है। 9वीं से 12वीं की परीक्षाओं का समय बदला गया है। मौसम विभाग के अनुसार तीन दिनों तक इसी तरह दिन में ठंड रहेगी। प्रदेश भर में रात का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है और दिन का पारा भी 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। यह भी पढ़ें: Rewa School Timing Change: रीवा में ठंड के प्रकोपकी वजह से बदला स्कूल का समय, प्रात: 10.30 बजे से लगेंगी प्राथमिक कक्षाएं

तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड, शाम से छाएंगे बादल

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को तेज हवाएं चलने के कारण दिन के तापमान लुढ़क गया। भोपाल समेत प्रदेश के इलाकों जैसे ग्वालियर, खजुराहो, नौगांव और सतना में अधिकतम तापमान 15 से 17 डिग्री के बीच रहा। मौसम विभाग के अनुसार सुबह के समय हवाओं की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रही।

यह शाम तक 17 किलोमीटर की रफ्तार से चलीं। हिमालय में बर्फबारी और उत्तरी हवाएं चलने के कारण प्रदेश भर में दिन में काफी ठंड महसूस की गई। अभी तीन दिन तक इसी तरह ठंड बन रहेगी। अब आज से कोहरा कम होने लगेगा। हालांकि सुबह और शाम के समय कोहरा रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार शाम से मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में बादल छा सकते हैं। खंडवा, बैतूल, छिंदवाड़ा, जबलपुर और शहडोल के आसपास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी या बारिश हो सकती है। इंदौर और भोपाल में भी इसकी असर नजर आने लगेगा।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment