MP: मध्य प्रदेश सरकार 2.5 रुपए यूनिट की दर से करेगी खरीद; सबको मिलेगी सबसे सस्ती बिजली!

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

electric-bulb

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को अब सबसे सस्ती बिजली मिलेगी. जी हाँ बिलकुल सही सुना आपने. मध्य प्रदेश सरकार (Shivraj Government) के विद्युत विभाग ने आगर सौर पार्क के साथ बांड साइन किया . अब इस बांड के अनुसार आगर सौर ऊर्जा पार्क एमपी विद्युत विभाग को ढाई रुपए प्रति यूनिट (2.5 Rs Per Unit) की दर से बिजली देगा.

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग ने निजी कंपनियों से समझौता

समझौते के बाद कंपनियां 2.45 रुपए प्रति यूनिट (2.45 Rs Per Unit) की दर से बिजली राज्य (Madhya Pradesh) को देंगी. 200 मेगावॉट की यूनिट से अवाड़ा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (Energy Pvt Ltd) नामक कंपनी सरकार को 2.45 रुपए प्रति यूनिट (2.45 Unit Per Unit) की दर से बिजली बेचेगी. वहीं 350 मेगावॉट की बीमा पाऊ एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड 2.44 रुपए में प्रति यूनिट (2.44 Rs Per Unit) बिजली देगी.

MP ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह ने बताया की इससे सस्ती बिजली इससे पहले कभी किसी बिजली कंपनी को नहीं मिली. मंत्री डंग ने कहा कि जब सस्ती बिजली मिलेगी तो उपभोक्ताओं को इसका सीधा फायदा मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा इससे बड़ी संख्या में रोजगार भी पैदा होगा. सरकार आगर सौर ऊर्जा पार्क की तरह ही शाजापुर, नीमच सौर पार्क से भी सस्ती बिजली के लिए करार कर सकती है.  

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment