MP CORONA UPDATE: मध्य प्रदेश में 594 नए पॉजिटिव केस, सबसे ज्यादा इंदौर और भोपाल से

MP CORONA UPDATE: 594 new positive cases in Madhya Pradesh, maximum from Indore and Bhopal

0
218
mp-corona-virus-news
MP CORONA UPDATE | मध्यप्रदेश कोरोना वायरस न्यूज़ अपडेट

MP CORONA UPDATE: भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम एवं बचाओ के लिए नए आवश्यक निर्देश दिए है. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने कोरोना गाइडलाइन जारी कर दी है.

आज के मध्य प्रदेश में पॉजिटिव मामलो की संख्या कुल 594 है जिनमे जिलेवार आंकड़े आप नीचे देख सकते है

आज रात जारी एक स्वास्थ्य सेवा निदेशालय बुलेटिन में कहा गया है कि सक्रिय मामलों की संख्या 1,544 है। नए मरीजों का जिलेवार ब्रेकअप इंदौर 319 है; भोपाल 92; ग्वालियर 58; जबलपुर 23; उज्जैन 22; सागर 15; विदिशा 14; खंडवा सात; शहडोल 6; दतिया, बुरहानपुर, बैतूल और झाबुआ 4-4; रीवा तीन; अलीराजपुर, धार, बालाघाट, खरगोन, रतलाम और शिवपुरी 2-2; होशंगाबाद, भिंड, बड़वानी, राजगढ़, सतना, श्योपुर और सिंगरौली 1-1 पॉजिटिव केस मिले है । पॉजिटिविटी रेट 0.99 फीसदी है।

यह भी पढ़ें : MP CORONA GUIDELINE: मध्य प्रदेश में सख्ती, आज से लागू हुई कोरोना से बचाओ के लिए नई गाइडलाइन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here