Saturday, April 20, 2024
Homeमध्य प्रदेशMP CORONA GUIDELINE: मध्य प्रदेश में सख्ती, आज से लागू हुई कोरोना...

MP CORONA GUIDELINE: मध्य प्रदेश में सख्ती, आज से लागू हुई कोरोना से बचाओ के लिए नई गाइडलाइन

MP CORONA GUIDELINE: Strictness in Madhya Pradesh, new guideline to save from corona implemented from today

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम एवं बचाओ के लिए नए आवशक निर्देश दिए है. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने कोरोना गाइडलाइन जारी कर दी है.

मध्य प्रदेश कोरोना वायरस संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का खतरा तो मंडरा ही रहा है इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर भी खतरे की तरह मंडरा रही है.

मध्य प्रदेश में लगातार ही कोरोना वायरस के केस हर दिन बढे हुए क्रम में मिलने लगे है. आज दिनांक की बात करें तो 594 नए मामले सामने आये है.

आज रात जारी एक स्वास्थ्य सेवा निदेशालय बुलेटिन में कहा गया है कि सक्रिय मामलों की संख्या 1,544 है। नए मरीजों का जिलेवार ब्रेकअप इंदौर 319 है; भोपाल 92; ग्वालियर 58; जबलपुर 23; उज्जैन 22; सागर 15; विदिशा 14; खंडवा सात; शहडोल 6; दतिया, बुरहानपुर, बैतूल और झाबुआ 4-4; रीवा तीन; अलीराजपुर, धार, बालाघाट, खरगोन, रतलाम और शिवपुरी 2-2; होशंगाबाद, भिंड, बड़वानी, राजगढ़, सतना, श्योपुर और सिंगरौली 1-1 पॉजिटिव केस मिले है । पॉजिटिविटी रेट 0.99 फीसदी है।

यह भी पढ़ें: MP CORONA UPDATE: मध्य प्रदेश में 594 नए पॉजिटिव केस, सबसे ज्यादा इंदौर और भोपाल से

MP NEW CORONA GUIDELINE

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम एवं बचाओ के लिए नए आवशक निर्देश दिए है. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने कोरोना गाइडलाइन जारी कर दी है.

मध्य परदेस सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नए निर्देश जारी किए हैं, जारी निर्देश में अनेको पाबंदिय है, जिसमे शादियों में 250 और अंतिम संस्कार में 50 लोगों के भाग लेने की इजाजत होगी। नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। इसी तरह स्कूलों में भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कामकाज जारी रहेगा। प्रदेश में बड़े मेलों के आयोजन पर रोक रहेगी।  

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News