सिवनी: CM शिवराज सिंह चौहान ने सिवनी जिले की 7 नल जल योजनाओं का किया भूमिपूजन

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

seoni nal pariyojana cm shivraj

सिवनी, मध्य प्रदेश : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 14 अक्टूबर को प्रात: 10.30 बजे भोपाल स्थित मिंटो हाल में प्रदेश के 18 जिलों की 107 ग्रामीण नल जल योजनाओं का वर्चुअल भूमिपूजन किया। इसमें सिवनी जिले की 7 नल जल योजना भी शामिल है। भोपाल से प्रसारित वर्चुअल भूमि पूजन कार्यक्रम को जिले में लाईव टेलिकॉस्ट के साथ ही सोशल मीडिया देखा व सुना गया। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विमला बरकड़े तथा जनपद अध्यक्ष बरघाट श्री सुनील तेकाम सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री विनोद तिवारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 117.98 करोड़ रूपये लागत की 107 ग्रामीण नलजल योजना का भूमिपूजन कर सिहोर, झाबुआ, बालाघाट, नरसिंहपुर एवं उज्जैन जिले के जल स्वच्छता समिति के अध्यक्ष व सदस्यों से संवाद किया तथा उन्हें बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रदेश को संबोधित करते हुए कहा गया कि भारत की आत्मा गांव में बसती हैं, गांव के विकास के बिना प्रदेश, देश का विकास नहीं हो सकता।

इसी मंशा से ग्राम के चहुमुखी विकास को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार विभिन्न योजनाओं व विकास कार्यों के माध्यम से ग्राम को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामों को समृद्धि की ओर ले जाने के लिए इन्हें पक्की सड़कों से जोड़कर घर-घर बिजली पहुंचाई गई है तथा गरीबों को रियायती दर पर बिजली मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत “हर घर जल” उपलब्ध कराने हेतु प्रत्येक ग्राम में पाईप लाईन बिछा कर प्रत्येक घर को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराए जाने की प्रदेश शासन की मंशा है। 2023 तक सभी ग्रामों में नल जल योजना का लाभ दिया जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके लिए धन की कोई भी कमी नहीं होने दी जाएगी।

जिले के इन ग्रामों में नल जल योजना का हुआ भूमि पूजन

लखनादौन विकासखण्ड के ग्राम उकारपर में 68.69 लाख रूपये लागत की नल जल योजना का भूमि पूजन किया गया। इसी तरह ग्राम धौरिया लालपुर में 97.55 लाख रूपये, ग्राम हिनोतिया में 98.27, ग्राम परासिया में 85.15 तथा ग्राम खमरियाकाछी में 75.77 लाख रूपये लागत की तथा बरघाट विकासखण्ड के ग्राम पिंडरई कलॉ में 96.02 लाख रूपये एवं ग्राम अतरी में 68.93 लाख रूपये लागत की नल जल योजना का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस प्रकार कुल 5 करोड़ 90 लाख रूपये लागत की नल जल योजनाओं का भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।                 

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.