MP उपचुनाव: एक तरफ ‘मैं भी शिवराज तो दूसरी तरफ कमलनाथ का मैं भी मर्यादा पुरुषोत्तम’

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

MAIN BHI BANUNGA MARYADA PURUSHOTTAM

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजनीति में साधु-शैतान के बाद अब ‘मर्यादा पुरुषोत्तम’ की एंट्री हो गई है. बीजेपी के ‘मैं भी शिवराज’ कैंपेन के जवाब में कमलनाथ ने ‘मैं भी बनूंगा मर्याता पुरुषोत्तम’ (MAIN BHI BANUNGA MARYADA PURUSHOTTAM) कैंपेन की शुरुआत किया है. कांग्रेस ने यह पोस्टर बीजेपी के साधु-शैतान वाले पोस्टर के बाद जारी किया है. इस पोस्टर के जरिए उसने बीजेपी को सत्ताहरण करने वाला रावण बताया है. #MAINBHIBANUNGAMARYADAPURUSHOTTAM

MAIN BHI BANUNGA MARYADA PURUSHOTTAM

कांग्रेस ने कहा कि उपचुनावों की लड़ाई सत्ताहरण करने वाले रावण और मर्यादा पुरुषोत्तम के बीच है. बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh Chouhan) ने मंगलवार को कमलनाथ पर निशाना साधते हुए इस कैंपेन की शुरुआत की थी. उन्होंने कहा था कि  “अगर गरीब होना गुनाह है तो मैं भी शिवराज.” इस कैंपेन की शुरू होने की जानकारी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीटर पर #MaiBhiShivraj करके दी थी.

वहीं, ‘मैं भी शिवराज’ कैंपेन पर कांग्रेस ने पलटवार भी किया था. कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य में 7 माह में 1 लाख से अधिक संक्रमित मरीज आ चुके हैं. जबकि इस महामारी से ढाई हजार के करीब मौतें हो चुकी हैं. किसानों की आत्महत्याओं का अंतहीन सिलसिला जारी है, फिर भी ‘मैं भी शिवराज’ या यूं कहें “आप ही हैं यमराज”,कहाँ होंगे “महाराज”?अब कहाँ जाएंगे बिकाऊ राजनैतिक “कसाब”? 

इसके अलावा मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए बीजेपी पर तंज कसा था. कांग्रेस ने कहा था कि  ‘मैं भी शिवराज’ कैंपेन तो चला नहीं, मैं भी नौटंकीबाज ट्राय करके देखों, शायद चल जाए.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.