MP Board Paper Leak Telegram Channel: मध्य प्रदेश के बोर्ड एग्जाम (MP Board Exam) के पेपर लीक होने की खबर पेपर शुरू होने के दिन से ही सोशल मीडिया पर आ रही है. जिसके बाद MPBSE ने सख्त कमद उठाते हुए टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.
पूरे मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इसी माह से बोर्ड एग्जाम (Board Exam) यानी 10 वीं और 12वीं कक्षा के वार्षिक पेपर की शुरुवात हो चुकी थी, जिसके बाद से ही लगातार मध्यप्रदेश में इन परीक्षाओं के पेपर लीक ( MP Board Paper Leak Telegram Channel ) होने की खबर भी प्राप्त हो रही थी.
- Advertisement -
मध्यप्रदेश में बोर्ड एग्जाम के पेपर लीक होने से मध्यप्रदेश शिक्षा मंडल की कार्यशैली पर लगातार ही सवाल उठाए जा रहे थे. इस मामले में जैसे ही इस खबर की पुष्टि हुई की टेलीग्राम चैनल पर मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे है (MP Board Paper Leak Telegram Channel).
जिसके बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 6 सदस्यीय कमेटी गठन किया है. जो पेपर लीक करने वालों की जांच करेगी. इसके बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी. बोर्ड की शिकायत पर संबंधित टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है.
- Advertisement -
MP Board Paper Leak Telegram Channel FIR
MP Board Paper Leak Telegram Channel: पेपर लीक मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम भी जुट गयी है. MP Board Paper Leak Telegram Channel पर FIR भी क्राइम ब्रांच में दर्ज की गई है जिससे लगातार ही मध्यप्रदेश में चल रही बोर्ड परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे थे.
क्या है MP Board Paper Leak Telegram Channel मामला
मध्य प्रदेश में इसी माह की शुरुवात से बोर्ड परीक्षाओं की शुरुवात हुई. बोर्ड परीक्षाओं की शुरुवात होते ही पेपर लीक होने के मामले पहले पेपर के दिन से ही प्रकाश में आ रहे थे. लीक हुए पेपर लगातार ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म की मदद से बेचे जा रहे थे. समकाह्र लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार हर एक पेपर की कीमत 299 रुपए थी. इसकी वजह से शिक्षा मंडल में लगातार खलबली मची हुई थी.
- Advertisement -
टेलीग्राम पर लीक हुए थे एमपी बोर्ड के ये पेपर
मध्यप्रदेश में चल रही बोर्ड परीक्षाओं में कक्षा 12वीं के हिंदी (Hindi) अंग्रेजी (English) और बायोलॉजी (Biology) का पेपर (Exam Paper Leak) होने की खबर थी. इन सभी पेपर को पेपरों को टेलीग्राम (MP Board Paper Leak Telegram Channel) के जरिए लोगों को लगातार ही बेचा जा रहा था. इसके अलावा इन पेपरों को लेकर कहा जा रहा था कि इसमें जो प्रश्न हैं वही पेपर बोर्ड के एग्जाम में आएंगे.
MP Board Paper Leak Telegram Channel मामले में बोले “शिक्षा मंत्री“
पेपर लीक होने के बाद स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि बोर्ड के पेपर और लीक हुए पेपर का मिलान किया जाएगा जिसके बाद पेपर लीक करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. जिसके चलते प्रशासन अब अलर्ट मोड पर है और जांच करने के लिए छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.