Mahakal Lok Lokarpan: महाकाल लोक के लोकार्पण का साक्षी बनेगा इंदौर संभाग

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Mahakal-Lok-Lokarpan

Mahakal Lok Lokarpan: उज्जैन (Ujjain) में मंगलवार, 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मुख्य आतिथ्य में महाकाल लोक (Mahakal Lok Lokarpan) के आलौकिक तथा भव्य लोकार्पण समारोह के लिए इंदौर (Indore) संभाग के सभी आठों जिलों में व्यापक तैयारियां जारी हैं।

इस दिन संभाग के लगभग सभी मंदिरों और धार्मिक संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। प्रदेश के साथ ही संभाग भी भक्ति, उल्लास और उमंग से सराबोर रहेगा। संभाग के सभी गांवों और शहरों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। लगभग सभी मंदिरों में विशेष आयोजन होंगे। मंदिरों में विशाल एलईडी तथा टीवी के माध्यम से नागरिक उक्त कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे।

इंदौर जिले में जगह-जगह मंदिरों में भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिले के शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के समस्त मंदिरों में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। प्रत्येक ग्राम के सभी मंदिरों के आस-पास के क्षेत्र में प्रभात फेरी का आयोजन होगा।

सभी गांवों में महाकाल लोक से संबंधित अथवा कार्यक्रम से संबंधित फ्लेक्स, होर्डिंग लगाये जा रहे हैं। मंदिर के पुजारी, संत, आध्यात्मिक-सामाजिक व्यक्तियों, मंदिरों की प्रबंध समिति के सदस्यों, पंच, सरपंच, पार्षद, नगर परिषद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष तथा ग्राम पटेल, अन्य गणमान्य व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रमों में ससम्मान आमंत्रित किया गया है।

धार्मिक संस्थाएं व संप्रदाय के सदस्यों जैसे जय गुरूदेव संस्था, ब्रम्हकुमारी, आर्ट ऑफ लिविंग, ईशा फाउण्डेशन या ऐसी संस्थाओं को भी संपूर्ण कार्यक्रम में जोड़ा जा रहा है।

मंदिरों की साफ-सफाई, पुताई, साज-सज्जा भी की जा रही है। मंदिरों में 11 अक्टूबर को नागरिकों के बैठने के लिये बिछायत अथवा कुर्सी आदि की व्यवस्था की जा रही है। मंदिरों में टीवी लगाये जाएंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जायेगा।

बड़वानी कीर्तन से होगा गुंजायमान

बड़वानी जिले में ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में सार्वजनिक मंदिरों की साफ-सफाई, आवश्यक रंग रोगन किया जा रहा है। 11 अक्टूबर को मंदिरों में साज-सज्जा, दीप प्रज्वलन, जन समूह के बैठने की व्यवस्था तथा डिस्पले स्क्रीन, साउण्ड सिस्टम, प्रसाद वितरण की व्यवस्था मंदिर प्रबंधन समितियों, जनप्रतिनिधियों और आमजनों के सहयोग से सुनिश्चित किया जायेगा। सायंकाल 05 बजे आमजन के सहयोग से मंदिरों में दीप प्रज्वलन, पूजा-अर्चना अभिषेक तथा कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

खरगोन जिले के मंदिरों में विशेष लाइटिंग एवं सजावट

11 अक्टूबर को विशेष कार्यक्रम होने वाले मंदिरों में बड़वाह में खेड़ीघाट राधकृष्ण मंदिर, बड़वाह के नागेश्वर मंदिर, विमलेश्वर महादेव, हाउसिंग बोर्ड के शिव मंदिर, ओखलेश्वर के हनुमान मंदिर, आनंदेश्वर मंदिर,सनावद में गणेश मंदिर, दुर्गा माता मंदिर, रावेरखेड़ी और बांकावा के शिवमंदिर, बागदरा के भारत माता मंदिर, कसरावद में माकड़खेड़ा के वेद वेदेश्वर, रसीदपुरा के गांगलेश्वर, मुबारकाबाद के शालिवाहन मंदिर, भटियाण बुजुर्ग के सिंगाजी, पिपलगोंन के भवानी माता मंदिर, महेश्वर में राजराजेश्वर, भवानी माता मंदिर, पंढरीनाथ मंदिर, माँ आशापुरी माता मंदिर, खरगोन में नवग्रह मंदिर, लोनारा के श्रीराम मंदिर, ऊन बुजुर्ग के लक्ष्मीनारायण मंदिर, कुंदा नदी किनारे गणेश मंदिर, गोगांवा के श्रीराम, जगदंबा माता मंदिर और भीकनगांव के राम मंदिर शामिल है। इनके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में प्रभात रैलियां निकाली जाएगी तथा अन्य आयोजन होंगे। यहाँ महाकाल लोक का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

इसके अलावा महेश्वर के तीन मंदिरों पर भी विशेष लाइटिंग की जा रही है। इस दिन यहां शाम 6 बजे उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। साथ ही दीप प्रज्ज्वलन, दीपदान, भजन कीर्तन और घंटानाद आदि होगा।

बुरहानपुर जिले के मंदिरों में होगी विशेष पूजा-अर्चना

बुरहानपुर जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के मंदिरों पर 11 अक्टूबर 2022 को श्री महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। आमजन के सहयोग से मंदिरों में दीप प्रज्वलन, पूजा-अर्चना, कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन,मंदिर परिसर में यथोचित स्थान पर टीवी स्क्रीन एवं साउंड सिस्टम के माध्यम से श्री महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जायेगा।

ज्योतिर्लिंग नगरी ओंकारेश्वर में होंगे विभिन्न कार्यक्रम

खण्डवा जिले में 11 अक्टूबर को ज्योतिर्लिंग नगरी ओंकारेश्वर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। ओंकारेश्वर मंदिर के महाकाल परिसर में दोपहर में भजन किये जायेंगे और महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम का लाईव प्रसारण बडी स्क्रीन पर दिखाया जायेगा। शाम 4 बजे भगवान् ओंकारेश्वर जी का भव्य आकर्षक श्रंगार किया जायेगा। ओंकारेश्वर मंदिर के मुख्य शिखर को रंगबिरंगी लाईटिंग लगाई जायेगी। विष्णु मंदिर परिसर को दीपों से सजाया जायेगा।

अलीराजपुर में होगा हजारों दीपकों से यज्ञ

महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम के मद्देनजर 11 अक्टूबर को अलीराजपुर जिले के मंदिरों में विशेष पूजन, पाठ, अनुष्ठान, रूद्राभिषेक, दीपदान आदि कार्यक्रम होंगे। जिलेभर में मंदिरों में विशेष पूजन, रुद्राभिषेक, दीपदान हेतु विशेष तैयारी की गई है। जिला प्रशासन द्वारा भी इस सम्बंध में संतगण, मंदिरों के पूजारीगण की बैठक लेकर जिले में स्थित मंदिरों में विशेष पूजन, अनुष्ठान, दीपदान हेतु निर्णय लिया गया है।

धार जिले के मंदिर भी होंगे शिव धुन से गुंजायमान

इंदौर संभाग के अन्य जिलों की तरह ही धार जिले में भी लोकार्पण समारोह की व्यापक तैयारियां जारी हैं। यह जिला भी भव्य एवं दिव्य लोकार्पण समारोह का साक्षी बनने के लिये आतुर है। इस जिले में भी विशेष उत्साह और उमंग का वातावरण बन गया है। सभी मंदिरों में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारियां की गई हैं।

झाबुआ भी शिवमय

इंदौर संभाग के अनुसूचित जनजाति बहुल झाबुआ जिले में भी लोकार्पण समारोह के लिये विशेष उत्साह है। अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन अपने-अपने स्तरों पर समारोह को अविस्मरणीय बनाने के लिये जुट गये हैं।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment