भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 200 नए मरीज आए हैं. इससे राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10,049 हो गई है. राज्य में कोरोना की वजह से आज 7 लोगों की मौत भी हुई, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 427 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को इंदौर में 51, भोपाल में 47, उज्जैन में 2, बुरहानपुर में 4, नीमच में 10, जबलपुर में 2, सागर में 5, ग्वालियर में 12, खरगौन में 4, देवास में 9, मुरैना में 2, भिंड में 1, रतलाम में 24, रायसेन में 1, बड़वानी में 3, श्योपुर में 3, राजगढ़ में 4, बैतूल में 1, छिंदवाड़ा में 11, दमोह में 1 और नरसिंहपुर में 1 नए मरीज मिले हैं.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में आज कुल 163 लोग ठीक हैं. बाकी के बचे हुए मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं अब तक राज्य में कुल 6892 लोग ठीक हो चुके हैं, जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2730 हो गई है.
मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की जिलेवार संख्या-
इंदौर में 3881, भोपाल में 1927, उज्जैन में 745, बुरहानपुर में 377, नीमच में 353, जबलपुर में 283, खंडवा में 274, सागर में 242, ग्वालियर में 228, खरगौन में 209, देवास में 145, मुरैना में 133, धार में 129, भिंड में 106, मंदसौर में 95, रतलाम में 85, रायसेन में 76, बड़वानी में 62, श्योपुर में 53, छतरपुर में 41, रीवा में 38, शाजापुर में 38, होशंगाबाद 37, राजगढ़ 37, विदिशा 37, बैतूल 36, अशोकनगर 32, छिंदवाड़ा 29, डिंडौरी 29, अनुपपुर 24, सतना 22, पन्ना 21, दतिया 20, नरसिंहपुर 18, सीधी 17, शिवपुरी 17, टीकमगढ़ 16, आगर-मालवा 15, झाबुआ 13, शहडोल 13, सिंगरौली 12, बालाघाट 11, सिहोर 11, उमरिया 10, गुना 9, मंडला 5, अलीराजपुर 3, हरदा 3 और सियोनी में 2 मरीज हैं.