Paramyxovirus : कोरोना के बाद अब Paramyxo Virus ले रहा जान, कुत्तों में संक्रमण का खतरा बढ़ा . इस वायरस की चपेट में आने से एक के बाद एक इलाके के आवारा कुत्तों की मौत हो रही है.
दिल्ली : कोरोना वायरस (Coronavirus) की मार झेल रहे पश्चिम बंगाल (West Bengal) पर एक और बीमारी का साया मंडराने लगा है. उत्तर दिनाजपुर में कोरोना के साथ ही साथ एक अन्य वायरस का संक्रमण फैल रहा है. हालांकि, ये इंसानों में नहीं बल्कि कुत्तों में है. इस वायरस का नाम है पैरामिग्जो वायरस (Paramyxovirus). इसके संक्रमण से अभी तक 10 कुत्तों की मौत हो चुकी है. मामला उत्तर दिनाजपुर के रायगंज शहर इलाके का है.
बता दें कि यह रोग भी संक्रमण से फैलता है. इस वायरस की चपेट में आने से एक के बाद एक इलाके के आवारा कुत्तों की मौत हो रही है. इस घटना से पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. संक्रमित इलाकों में रायगंज म्युनिसिपालिटी ने सैनिटाइजेशन किया है.
इलाके के पशु प्रेमी अब सभी संक्रमित कुत्तों को आइसोलेशन में रखने की मांग कर रहे हैं. रायगंज शहर के देवी नगर सुकांतापल्ली इलाके में पिछले 3 दिन में 8 आवारा कुत्तों की मौत के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. संक्रमित कुत्तों में कमर के निचले हिस्से में लकवा मार जाना, नाक और मुंह से पानी बहना और दर्द से छटपटाना जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं.
पशु प्रेमी संस्था ‘पीपल फॉर एनिमल’ के संपादक गौतम सियार का दावा है कि फिलहाल शहर में 25 कुत्ते इस वायरस से संक्रमित हैं. वहीं, सुकांतापल्ली इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति का कहना है कि हमारी आंखों के सामने जानवर की मौत हो गई और हम कुछ भी नहीं कर पाए.
Recent Comments