Saturday, April 20, 2024
Homeमध्य प्रदेशमध्यप्रदेश के इस जिले में बन रहा कुशाभाऊ ठाकरे बस स्टैंड, यात्रियों...

मध्यप्रदेश के इस जिले में बन रहा कुशाभाऊ ठाकरे बस स्टैंड, यात्रियों को मिलेगी ये युविधा, जानें कितनी आयेगी लागत

Kushabhau Thackeray Bus Stand is being built in this district of Madhya Pradesh, passengers will get this youth, know how much it will cost

मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी 2023 में विधानसभा चुनाव से पहले कई तरह के विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसके चलते धार जिले में नवीन बस स्टैंड का निर्माण कार्य भी किया जाएगा।

इसको लेकर नगर पालिका ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दिया है। जिसके बाद नवीन बस स्टैंड निर्माण एवं विस्तारीकरण का कार्य किया जाना है। इस नए बस स्टैंड के बन जाने के बाद कई तरह की सुविधा मिलेगी। वहीं इस बस स्टैंड को बनाने में करोड़ों रुपए का खर्च आ रहा है।

शासन ने साढ़े 9 करोड़ की दी स्वीकृति

आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कई विकास कार्य कराए जा रहे हैं जिसमें धार जिले की बात करें तो यहां पर एक नया बस स्टैंड बनाया जा रहा है।

जिसके लिए नगर पालिका ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं इसको बनाने में 13 करोड़ के अनुमानित खर्च को लेकर इसकी डीपीआर बनाई गई है। वहीं शासन ने साढ़े 9 करोड़ की स्वीकृति जारी कर दी है जिससे जल्द ही इसका काम पूर्ण होने की संभावना बनती नजर आ रही है।

कुशाभाऊ ठाकरे के नाम पर होगा बस स्टैंड

बता दें कि डीपीआर में बस स्टैंड से लगे रेन बसेरा और छात्रावास भवन के बिल्डिंग को तोड़कर नया बनाया जा रहा था। अब इस कार्य को निरस्त कर दिया गया है।

वहीं धार नगर पालिका के द्वारा 936.4600000 के कार्य हेतु टेंडर जारी कर दिया है जिससे 1 साल में इस बस स्टैंड को बनाकर तैयार कर दिया जाएगा।

वहीं इस रेलवे स्टेशन का नामांकन भी हो चुका है जिससे इसे कुशाभाऊ ठाकरे बस स्टैंड के नाम से जाना जाएगा। यह बस स्टैंड बहुत ही सुव्यवस्थित होगा इस बस स्टैंड को लेकर विधायक नीना वर्मा के द्वारा मुख्यमंत्री से मांग की गई थी जिसके बाद अब इस बस स्टैंड के लिए राशि की स्वीकृति दी गई है।

इस बस स्टैंड में मिलेगी ये सुविधा

धार में बनाए जा रहे इस नवीन बस स्टैंड में कई तरह की सुविधा मिलने वाली है। हालांकि बरसात के मौसम में इसका टेंडर जारी हुआ है इसका काम बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहेगा, लेकिन इसके बावजूद भी इसे पूरा किया जाएगा।

बिल्डिंग निर्माण के साथ परिसर के दोनों गेट से बसों के प्रवेश के लिए रोड निर्माण सहित 32 दुकानों का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही बस स्टैंड पहुंचने वाली सड़क को 30 फीट चौड़ी किया जाएगा। जिससे कि एक ही परिसर में एक साथ 10 बस खड़ी रह सके। वहीं बसों के परमिट 10 मिनट के अंतराल के रखे गए हैं।

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News