Khandwa News: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के पिपलोद के पास आज रविवार दोपहर को कार का संतुलन बिगड़ने से कार सड़क के किनारे लगे एक विशाल पेड़ से टकरा गई, समाचार लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सड़क हादसे में एक डिप्टी रेंजर सहित दो वनकर्मियों की मौके पर मौत हो गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो इस दुर्घटना में वाहन चालक भी अत्यधिक गंभीर रूप से घायल हुआ है, सड़क हादसे के समय दुर्घटनाग्रस्त हुई कार की रफ़्तार अत्यधिक थी जिसकी वजह से पेड़ से टकराते ही कार का इंजन कार से बाहर गिर गया। वहीं कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है ।
प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दर्दनाक सड़क हादसे में घायल वन कर्मचारी खंडवा जिले के हरसूद- छनेरा वन परिक्षेत्र क्षेत्र के हैं, वन मंत्री विजय शाह ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है।
सिंगाजी वन परिक्षेत्र के स्टाफ का वाहन नावरा जाते समय दुर्घटना ग्रस्त हो गया। चालक को पुलिस की मदद से घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय भेजा है । दुर्घटना में वन रक्षक सूर्यकांत मेहरा, जगदीश मारू, हिमांशु वर्मा की घटना स्थल पर मौत हो गई है।
Recent Comments