Indore Omicron Update: देश और दुनिया में चिंता की वजह बने कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मध्यप्रदेश में अभी तक आठ मरीज मिले हैं। इनमें से अब तक छह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि दो का उपचार किया जा रहा है।
यह जानकारी गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दी है।
Indore Omicron News
रविवार को प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि तीन हजार लोग विदेशों से इंदौर में आए हैं। इन लोगों में से 26 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे।
इन सभी का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए एनसीडीसी दिल्ली भेजा गया था। जांच में इनमें से आठ संक्रमितों में ओमिक्रॉन वेरिएंट पाया गया था। डॉ. मिश्रा ने बताया कि इनमें से छह लोग ठीक हो चुके हैं।
दो लोग अभी एडमिट हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। ये दोनों एसिम्टोमैटिक हैं और उनमें सर्दी खांसी भी नहीं है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि विदेशों से आने वाले पॉजीटिव 26 लोगों के कांटेक्ट को ट्रेस की जा रही है।