Home » मध्य प्रदेश » मध्यप्रदेश में जबलपुर – इटारसी के मध्य रेलवे का एक और बड़ा हादसा टला, ट्रैक की पटरियां हुई टेढ़ी, यातायात तीन घंटे तक रहा बंद

मध्यप्रदेश में जबलपुर – इटारसी के मध्य रेलवे का एक और बड़ा हादसा टला, ट्रैक की पटरियां हुई टेढ़ी, यातायात तीन घंटे तक रहा बंद

By Anshul Sahu

Published on:

Follow Us
Jabalpurr Etarsi Rail Hadsa
Jabalpurr Etarsi Rail Hadsa

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

जबलपुर-इटारसी रेलखंड पर गुर्रा और इटारसी के बीच बुधवार को रेलवे लाइन की पटरियां फैल गई। इससे रेलवे लाइन का यातायात तीन घंटे तक बंद रहा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं कि पटरियां क्यों टेड़ी हुई हैं।

रेलवे सूत्रों के अनुसार सुबह करीब 10:10 बजे गुर्रा और इटारसी के बीच में लाइन टेढ़ी हो गई। पटरी टेढ़ी होने के बाद रेल कर्मचारियों ने डेंजर बोर्ड लगाकर अलर्ट दिया। जबलपुर से भुसावल जाने वाली मालगाड़ी के ड्राइवर ने डेंजर बोर्ड देखकर ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद ट्रैक पर रेल यातायात बंद कर दिया गया।

रेलवे विभाग की मेंटेनेंस टीम तत्परता से पहुंची। लगभग तीन घंटे की मेहनत के बाद अप ट्रैक को सुधारने का काम शुरू किया गया। दोपहर के लगभग 1:05 बजे यातायात को पुनर्चालित किया गया। वर्तमान में ट्रेनें धीमी गति से चल रही हैं।

छोटे स्टेशन पर ट्रेनों को रोका गया

इस अवधि में यात्री और मालगाड़ी को गुर्मुखी, सोनातलाई, बागरा तवा, गुरमखेड़ी स्टेशन पर रोका जा रहा है। इस घटना के बाद मालगाड़ी मौके पर ही खड़ी है, जबकि 12235 भागलपुर एक्सप्रेस को गुर्मुखी, 01118 विशेष ट्रेन को सोनातलाई, 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस को पिपरिया, 12166 रत्नागिरि एक्सप्रेस को बनखेड़ी स्टेशन पर, और इसके पिछले स्टेशनों पर और अन्य ट्रेनों को रोका गया था।

सीपीआरओ द्वारा मामले की जांच की जा रही है। रेलवे के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि जबलपुर-इटारसी रेलखंड पर गुर्रा और इटारसी के बीच चलने वाली रेल लाइन की पटरियां फैल जाने से अपरेलवे यातायात प्रभावित हुआ है। पटरी के टेढ़े होने का कारण अभी जांच में है, और वर्तमान में तापमान भी इतना उचित नहीं है जिसके कारण यह पटरी टेढ़ी-मेढ़ी हो सकती है। वर्तमान में ट्रेनों को कम गति से चलाया जा रहा है।

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook