Hanuman Lok Jamsavli: महाकाल लोक की तरह जामसांवली में बनेगा “हनुमान लोक”, सदन में सीएम शिवराज ने की घोषणा

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Hanuman Lok Jamsavli

Hanuman Lok Jamsavli: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj SIngh Chouhan) ने एक बड़ी घोषणा की है, सीएम शिवराज की घोषणा के अनुसार अब मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सौंसर (Sausar) के स्थित जामसांवली हनुमान मंदिर (Jamsavli Hanuman Mandir) को अब उज्जैन के महाकाल लोक (Ujjain Mahakal Lok) की तर्ज पर हनुमान लोक जामसांवली (Hanuman Lok Jamsavli) बनाया जाएगा.

हनुमान लोक जामसांवली

सीएम शिवराज सिंह चौहान विधानसभा पटल पर कहा कि सौंसर के जामसांवली में श्री हनुमान लोक की परिकल्पना को सरकार साकार करेगी, हम एकात्मधाम बनाने का भी काम कर रहे हैं।

मध्यप्रदेश में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में बना महाकाल लोक दुनिया भर में आस्था और श्रद्धा के नाम से पूर्णतः प्रख्यात हो चुका है, उज्जैन के महाकाल लोक की तरह ही अब इसी तरह का करिश्माई महालोक अब हनुमान मंदिर जामसांवली (Hanuman Lok Jamsavli) में बनने जा रहा है।

Hanuman Lok Jamsavli

बीते दिन यानी मंगलवार को मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) ने विधानसभा के पटल पर जामसांवली में श्री हनुमान लोक बनाने का संकल्प प्रस्तुत किया। जिससे लाखों करोड़ों भक्तों के चेहरों पर खुशी की लहर साफ दिखाई दे रही है। 14 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए हनुमान जी के भक्तों को बड़ी सौगात दी।

हनुमान लोक जामसांवली (Hanuman Lok Jamsavli) के लिए विधानसभा पटल से सीएम ने कहा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा पटल पर कहा कि सौंसर के जामसांवली में श्री हनुमान लोक की परिकल्पना को सरकार साकार करेगी। हम एकात्मधाम बनाने का भी काम कर रहे हैं। ओरछा में राम राजा लोक, चित्रकूट में वनवासी राम, सलकनपुर में देवी महालोक बन रहा है। अब तो छिंदवाड़ा के सौंसर के जामसांवली में भी जहां भगवान हनुमान जी की लेटी हुई प्रतिमा है। वहां भी हम हनुमान के लोक को गठित करने का, बनाने का काम प्रारंभ करेंगे। तो ये सारे स्थान ऐसे हैं जो हमारी आस्था के प्रेरणा के केन्द्र हैं।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment