सिवनी: सनातन धर्मियों के आराध्य भगवान श्रीराम के प्रकटोत्सव राम नवमीं के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गांधी चौक शुक्रवारी बाजार में राम दरबार की स्थापना के अलावा 30 मार्च को विशाल शोभायात्रा भी निकाली जानी है, आयोजन को लेकर पहले ही सारी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है।
श्रीराम मंदिर ट्रंस्ट एवं बालरूप हनुमान मंदिर समिति से मिली जानकारी अनुसार आयोजन को ओर विशाल स्वरूप प्रदान करने की दृष्टि से 18 मार्च दिन शनिवार की रात 9.30 बजे श्रीराम मंदिर परिसर में बैठक का आयोजन किया गया है।
बैठक में नगर के सभी सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक, समाज सेवी संगठनों, युवाओं और जागरूक नागरिकों से उपस्थित होने का अनुरोध आयोजन समिति ने किया है ताकि उनके सुझाव लेक रामनवमीं पर्व को भव्यता के साथ मनाया जा सके।
ज्ञात रहे कि आयोजन समिति द्वारा आगामी 26 मार्च को राम दरबार की स्थापना गांधी चौक में की जायेगी, 4 दिनों तक शाम 6 बजे से संगीतमय भगवान श्रीराम की आरती का आयोजन पूर्व की तरह ही होगा.
वहीं 30 मार्च की सुबह राम मंदिर परिसर में भगवान राम लला का जन्मोत्सव मनाया जायेगा, वहीं दोपहर 2 बजे से भगवान श्रीराम की विशाल शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए गांधी चौक से प्रस्थान करेंगी।